Jaunpur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया शताब्दी वर्ष
सुजानगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को सुजानगंज खंड के सुजानगंज मण्डल का विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम जेपी इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डॉ जय प्रकाश त्रिपाठी, मुख्य वक्ता सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश जी, तथा खण्ड संघचालक श्याम शंकर जी द्वारा शस्त्र पूजन कर प्रारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश जी ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संघ के सौ वर्षों के इतिहास पर विस्तृत से चर्चा किए साथ ही उन्होंने बताया कि देश को जब जब आवश्यकता पड़ी है तब तब संघ के स्वयंसेवक देश की मदद तथा देशवासियों की सेवा के लिए अग्रसर रहे हैं तथा स्वयंसेवकों को संघ द्वारा चलाए जा रहे अभियान पंच परिवर्तन (सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जागरण, नागरिक कर्तव्य) के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा उन्होंने स्वयंसेवकों का आह्वान भी किया अपने साथ देश के सभी लोगों को पंच परिवर्तन के संदर्भ में जागरुक करें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव
तत्पश्चात पूर्ण गणवेश में उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा सुजानगंज बाजार में पथ संचलन किया गया, पथ संचलन का स्वागत जगह जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन खण्ड शारीरिक शिक्षण प्रमुख तरुण चौबे ने किया। कार्यक्रम में विभाग उपाध्यक्ष सेवा भारती डॉ विनय त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष विहिप दिनेश कुमार मिश्र, रामप्रकाश जी, संगम जी, सौरभ जी, योगेश जी, आदित्य जी सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। थाना पुलिस सुरक्षा हेतु थाना अध्यक्ष फूलचंद पांडे के नेतृत्व में उपस्थित रहे।
.jpg)
.jpg)

