BREAKING

Bareilly News: रणधीर गौड़ रचित कृति PAYAM-E-ISHQ का किया लोकार्पण

Bareilly News Randhir Gaur's work 'Payam-e-Ishq' was released

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। साहित्यिक संस्था कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रस सिद्ध शायर पं. देवी प्रसाद गौड़ 'मस्त' जी की 112वीं जयंती पर  मशहूर शायर रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' रचित नौवीं कृति 'पैयाम -ए- इश्क़' का लोकार्पण, कवि सम्मेलन, मुशायरा एवं सम्मान समारोह का हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  नवगीतकार रमेश गौतम रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथिगण साहित्यकार डॉ. महेश 'मधुकर', रामपुर के वरिष्ठ कवि शिव कुमार 'चंदन' एवं समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल लाला रहे। अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' ने की।

स्टेडियम रोड स्थित लोक खुशहाली सभागार में माॅं शारदे एवं पंडित देवी प्रसाद गौड़ 'मस्त' जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। साथ ही साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रामपुर के वरिष्ठ कवि शिवकुमार 'चंदन' को साहित्य मर्मज्ञ, डॉ. अब्दुल नईम खाॅं शबाब 'कासगंजवी को 'जौक़- ए- अदब, सरवत परवेज़ सहसवानी को गौहर- ए-अदब एवं रामपुर के मशहूर शायर ओंकार सिंह विवेक को काव्यश्री सम्मान से विभूषित किया गया। सम्मान स्वरूप शाॅल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह संस्था के अध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' एवं सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रदान किया।

द्वितीय सत्र में रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर'- रचित कृति 'पयाम-ए- इश्क़' का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों ने किया। पुस्तक पर सारगर्भित प्रकाश डालते हुए ओंकार सिंह विवेक ने कहा कि गौड़ जी की शायरी आसान ज़बान, कम अल्फ़ाज़ में बड़ी बात कहने का हुनर रखती है जो आसानी से सुनने वालों के दिल में उतर जाती है।

यह भी पढ़ें | Bhayandar News: क्षत्रिय जनसेवा संस्था द्वारा छठव्रतियों की सराहनीय सेवा

तृतीय सत्र में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें रचनाकारो ने 'मस्त' जी को  याद करते हुए अपने कलामों एवं सरस काव्य प्रस्तुति से देर शाम तक समां बाॅंधे रखा। इस अवसर पर संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, दीपक मुखर्जी 'दीप', डॉ. प्रणव गौतम, निर्भय सक्सेना, शिवरक्षा पांडेय, पूनम गंगवार, अलका गुप्ता, जुबैर मुरादाबादी, मिथिलेश 'गौड़', अमित मनोज, डॉ मुकेश मीत, यदुवीर प्रसाद गौड़, विनय गौड़, असरार नसीमी, हरीश चंद्र गुप्ता, रामकुमार अफरोज, रामकुमार कोली, रामकृष्ण शर्मा, विवेक गौड़, अनुज चौहान, डॉ. राजेश शर्मा ककरेली, रमेश चंद्र शर्मा, शिवम कश्यप, ओम गौड़, राम प्रकाश ओज, रामधनी निर्मल, मुजम्मिल हुसैन,राजकुमार अग्रवाल, डॉ राम शंकर शर्मा प्रेमी, मिलन कुमार, रीतेश साहनी एवं रमेश रंजन आदि उपस्थित रहे।संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया। 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें