Jaunpur News: खोए हुए मासूम बच्चों को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। थाना कोतवाली मिशनशक्ति /एण्टीरोमियो टीम आज दिनांक 02-10-2025 को समय सुबह 08.30 बजे थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी की उसी दौरान एक महिला मिली जो परेशान थी जिससे पूछताछ किया गया तो अपना पता कानपुर बताई और बताई कि उसका बच्चा खो गया है। जिसको खोजते हुये वह यहाँ आ गई है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये चाइल्ड केयर से सम्पर्क कर बच्चे के बारे मे पता किया गया तो चाइल्ड केयर द्वारा बताया गया कि एक बच्चा है जो कि कानपुर का अपना पता बता रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 19 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी
जब टीम द्वारा मौके पर उस महिला को चाइल्ड केयर पर मौजूद बच्चे से मिलवाया गया तो महिला ने बताया कि यह बच्चा उसका ही है व बच्चे द्वारा भी बताया गया कि यह उसकी माँ है। बच्चे का नाम आदित्य उम्र करीब 09 वर्ष है व प्रभारी एण्टीरोमियो मय महिला टीम के बच्चा उपरोक्त को नया बस्त्र खरीदकर धारण कराया गया। जिसको सकुशल उसकी माँ अनीता पत्नी पंकज निवासी गेट नं0 01 गणेश मन्दिर तेलियर टाकिज कानपुर की सुपुर्दगी मे रवाना किया गया।
![]() |
| Ad |
![]() |
| विज्ञापन |


