Jaunpur News: तीन दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव को लेकर बनी रूप-रेखा

नवीन कार्यकारिणी का गठन करके दी गयी जिम्मेदारी: डा. दिनेश

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में 23, 24 व 25 अक्टूबर को आयोजित होने वाले पूर्वांचल युवा महोत्सव के आयोजन हेतु शुक्रवार को आयोजक डा. दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां महोत्सव के संरक्षकगण डा. समर बहादुर सिंह पूर्व प्राचार्य टीडीपीजी कालेज, डॉ अजय दुबे डीन शिक्षा संकाय टीडीपीजी कालेज, डॉ मनोज मिश्रा डीन पूर्वांचल विश्वविद्यालय, डॉ विजय सिंह के निर्देशन में महोत्सव की विस्तृत कार्य योजना व आयोजन हेतु सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किये गये।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने महोत्सव को सफल बनाये जाने हेतु अपना विचार व्यक्त जिनमें उपेंद्र मिश्रा, सैयद शम्स अब्बास, शरद पाठक उर्फ मिंटू, महेंद्र गुप्ता, सुनील मिश्रा, डॉ सुनीता गुप्ता, बिट्टू किन्नर, ऋचा सिंह, डॉ प्रियंका जायसवाल, राखी सिंह, आशीष त्रिपाठी आदि प्रमुख रहे।

इस दौरान अध्यक्ष डा. दिनेश तिवारी ने नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें निवेदिता राय महामंत्री, उपेंद्र मिश्रा, सैयद शम्स अब्बास, डॉ ज्ञान प्रकाश पाठक, संजय सिंह उपाध्यक्ष, आशीष त्रिपाठी प्रभारी, शरद पाठक उप मंत्री, सुनील मिश्रा मीडिया प्रभारी, जितेंद्र यादव व्यवस्था प्रभारी बनाये गये।

अन्त में अध्यक्ष डा. तिवारी ने सभी से कार्यक्रम का सफल बनाने की अपील किया। इस अवसर पर राखी सिंह, डॉ. प्रियंका जायसवाल, बिट्टू किन्नर, डॉ. नरेंद्र देव पाठक, महेंद्र विश्वकर्मा, सुनील मिश्रा, श्रीपाल यादव, किरण सिंह, महेंद्र गुप्ता, अविनाश मिश्रा, संजय दूबे, निशांत सिंह, सोनम झा, किरन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें