Jaunpur News: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, बहू घायल
एक बच्चे का टूटा पैर, दूसरा बाल-बाल बचा
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के बरसठी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर के पास गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, बताया जा रहा है 55 वर्षीय महिला इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरकर अपने बहु और दो मासूम नातीयो के साथ घर जा रही थी इसी दौरान 04055 बलिया आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसे बचाने में बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी के साथ एक नाती का पैर भी टूट गया है। हालांकि एक बच्चा बाल-बाल सुरक्षित बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हंसिया गांव निवासी मृतका सुशीला देवी पत्नी रमाकांत गिरी अपनी बहू 30 वर्षीय लक्ष्मी देवी और दो छोटे बच्चों के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस से बरसठी स्टेशन पर उतरी थीं। ट्रेन से उतरने के बाद सभी लोग रेलवे लाइन के किनारे-किनारे घर की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान कुछ ही समय बाद सामने से तेज रफ्तार बलिया से आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन आ गई। ट्रेन के गुजरने के दौरान सुशीला देवी रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी हो गई लेकिन तेज हवा के झोंके से वह खिंचकर ट्रेन की चपेट में आ गईं जब उन्हें बचाने का प्रयास बहू लक्ष्मी देवी ने किया तो उसका बाया हाथ बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इसी दौरान उसका चार वर्षीय मासूम बालक अफरा-तफ़री की बीच रेलवे लाइन पर पड़े गिट्टियों पर फिसल गया जिससे उसका भी पैर टूट गया। घटना के बाद मौके पर चीख़-पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतका के पति रमाकांत गिरी ने बताया कि स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद वे कुछ समय घर से बुलाए गए साधन का इंतजार कर रहे थे। जब वाहन नहीं आया तो पैदल ही घर की ओर चल दिए थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। इधर घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीड़ित परिजनों के घर कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)