BREAKING

Jaunpur News: तीन दिवसीय ऑडिशन प्रोग्राम की हुई शुरूआत

पीहू खरे के गणेश वन्दना ने लोगों का मोहा मन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पूर्वांचल के उभरते कलाकारों को बेहतर मंच देकर उनकी कलाओं को प्रदर्शित करने बेहतर अवसर और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान बढ़ाने का काम करने वाले पूर्वांचल युवा महोत्सव के आगाज से पहले मंगलवार को मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आये कलाकारों का तीन दिवसीय ऑडिशन कार्यक्रम की शुरुवात सीओ सीटी देवेश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुरुआत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत पीहू खरे ने गणेश वंदना के साथ किया। महोत्सव के अध्यक्ष व आयोजक डॉ दिनेश तिवारी ने बताया कि यह महोत्सव एलके चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से विगत 3 वर्षों से आयोजित हो रहा है जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आए कलाकार अपनी प्रतिभा जैसे डांसिंग, सिंगिंग, आर्ट, वादन आदि का प्रदर्शन करते है। उनको यहां से बेहतर मंच भी मिल रहा है। किसी भी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने का काम करता है।

बता दें कि पूर्वांचल युवा महोत्सव आगामी 23, 24 व 25 अक्टूबर को नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट पर होगा। इस तीन दिवसीय ऑडिशन के जरिए कलाकारों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। महोत्सव के संरक्षक इंद्रभान सिंह, प्रो. समर बहादुर सिंह एवं प्रो. मनोज मिश्रा ने अपने संबोधन में आयोजक सदस्यों को बधाई दिया। इस अवसर पर उपेन्द्र मिश्रा, निवेदिता राय, महेंद्र विश्वकर्मा, महेंद्र गुप्ता, संजय दुबे, राकेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें