Jaunpur News: शाहगंज पुलिस ने 7 व्यक्ति को शांति भंग में गिरफ्तार कर किया चालान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण मे थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17/10/2025 को थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में कुल 07 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हमसफर एक्सप्रेस की चपेट से सास की हुई मौत
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अनिल यादव पुत्र शिवजोर यादव निवासी रसुलपुर (छताईकला) थाना शाहगंज जौनपर
2. तिर्थराज यादव पुत्र प्रदुन यादव निवासी रसुलपुर (छताईकला) थाना शाहगंज जौनपर
3. रेखा देवी पत्नी राम प्रताप यादव निवासी रसुलपुर (छताईकला) थाना शाहगंज जौनपर
4. रामप्रताप यादव पुत्र दलसिंगार यादव निवासी रसुलपुर (छताईकला) थाना शाहगंज जौनपुर
5. रामकेश यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जौनपुर
6. सतीराज बिन्द पुत्र स्व0 देवनरायन बिन्द निवासी निजमापुर थाना शाहगंज जौनपुर
7. विजय उर्फ बिन्दू पुत्र लालजी लोना निवासी ग्राम काजीपुर थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर


