Thane News: काव्य गोष्ठी के साथ लता मंगेशकर और भगत सिंह को किया याद
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। साहित्य, शिक्षा एवं संस्कृति को समर्पित न्यास बाबू सोमनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट कल्याण के पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ उर्वशी श्रीवास्तव ने नवरात्रोत्सव पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया।संस्था के संस्थापक शिव कुमार सिंह एवं संस्था सचिव श्रीमती सत्यभामा सिंह जिया के संयोजन में माता की भक्ति में लीन भक्तों के लिए नौ दिन का सतत कार्यक्रम चला। जिसमें एक से बढ़कर एक वरिष्ठ कवि एवं कवत्रियों नेअपनी सहभागिता दिखाकर कार्यक्रम को उच्च शिखर तक पहुंचा दिया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाराष्ट्र जिले की वरिष्ठ कवयित्री डॉ कनकलता तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित एवं अध्यक्षता कर रही संस्था की सचिव श्रीमती सत्यभामा सिंह द्वारा मां को पुष्प अर्पित करके किया गया।कोलकाता की सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कवियत्री श्रीमति हिमाद्री मिश्र द्वारा उनकी मधुर वाणीं में सरस्वती वन्दना हुई तत्पश्चात सुश्री रंजन झा द्वारा सुंदर शब्दों में सुसज्जित कविता प्रस्तुत की गई।
यह भी पढ़ें | National: टॉप स्टार्स, लीजेंड्स के मुताबिक, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन करने से भारत को मिला वैश्विक स्तर पर गौरव का स्थान
विशिष्ट अतिथि दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने लता जी की याद में कविता पढ़ी।उनकी जयंती पर कोलकाता से श्रीमती हिमाद्री मिश्र ने देवी माँ के चरणों में अपनी मिश्री बोली से कविता अर्पित की।अहमदाबाद से कविता पंत,आलोक शास्त्री,मुख्य अतिथि डा० कनक लता तिवारी ने देशभक्ति से ओतप्रोत वीररस के गीत से शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजली अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन कर रही पश्चिम बंगाल ईकाई की प्रदेश अध्यक्ष डा० उर्वशी श्रीवास्तव ने मात-पिता के प्यार का ऋण कभी नहीं चुक पायेगा जो सबके हृदय को छू लिया तत्पश्चात लता- जयंती के अवसर पर उन्होंने अपनी मधुर वाणी से " लता जी आप हम सभी को याद बहुत आयेंगी" सुनाई।कार्यक्रम अध्यक्ष,संस्था की सचिव श्रीमति सत्यभामा सिंह जिया ने अपनी गीत सुनाते हुए उपस्थित सभी साहित्यकारों का धन्यवाद ज्ञापन देकर सम्मान किया।संस्थापक अध्यक्ष शिव कुमार सिंह के आयोजन संयोजन में काव्य गोष्ठी पूर्ण रूप से सफल हुई।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)