Mumbai News: उत्तर भारतीय विकास संघ के कार्यालय में दबंगों का अतिक्रमण
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। उत्तर भारतीय विकास संघ के अध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद पांडे ने वाकोला पुलिस स्टेशन में पत्र लिखकर शिकायत की है कि कुछ लोग उत्तर भारतीय विकास संघ के कार्यालय तथा संलग्न स्टोर में जबरन भंगार रखकर उसे हथियाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया के नाम कुछ फोटोग्राफ जारी किए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि संस्था के कार्यालय स्टोर में भंगार की वस्तुएं भरी गई हैं। एडवोकेट पांडे के अनुसार गोलीबार 6ठे रोड पर स्थित कार्यालय में हनुमान जी का एक मंदिर बन रहा है।
अगस्त महीने में शैलेश गवांडे और राकेश मिश्रा ने बालवाड़ी स्टोर में रखे गए लोहे का 8 फीट लंबा 5 बीम चोरी से उठा ले गए। उन्होंने जब इस बाबत वाकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत की तो बीट ऑफीसर योगिता कराले को जांच करने की जिम्मेदारी दी गई। एडवोकेट पांडे के अनुसार गवांडे गैर कानूनी रूप से मंडप बनता है इसलिए उसका योगिता कराले से पहले से ही अच्छा संबंध रहा। इसके चलते कराले ने दोनों आरोपियों को क्लीन चिट दे दी। शिकायत से गुस्सा आए दोनों एड पांडे को परेशान कर रहे हैं। यही नहीं कुछ दिन पहले और राकेश मिश्रा और उसके दोनों बेटों ने पांडे से मारपीट भी की। पांडे ने इसकी शिकायत भी पुलिस स्टेशन में कर दी है। पूरे मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करना संदेह के घेरे में दिखाई दे रहा है।

