Jaunpur News: बुझ गया घर का चिराग, परिवार में छाया मातम
गाजीपुर में ट्रेन से कटने पर युवक की हुई मौत
मृतक 12वीं का था छात्र, तीन बहनों था अकेला
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के धरौरा गांव निवासी किशन यादव पुत्र राजेंद्र यादव 18 वर्ष का गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना क्षेत्र के खालिसपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में परिजन शव लेने शुक्रवार की रात गाजीपुर पहुंचे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पूर्व प्रधानाचार्य के निधन पर शिक्षा जगत में दौड़ी शोक की लहर
विदित हो कि किशन यादव परिजनों से बिना बताए गुरुवार की दोपहर घर से कही चला गया देर शाम घर नहीं पहुंचने पर आस-पास तलाशी की गई मगर कही कोई पता नहीं चल सका। तत्पश्चात अमन यादव कोतवाली पहुंच तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। शुक्रवार को जब अमन यादव कोतवाली पहुंचा तो सिपाही द्वारा बताया कि गाजीपुर में एक अज्ञात शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद सिपाही ने मृतक की फोटो दिखाया। मृतक का फोटो देखते ही अमन के पैरों तले से जमीन खिसक गई और चीखने चिल्लाने लगा। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही परिवार में हड़कंप मच गया।
बता दें कि मृतक किशन यादव 12वीं का छात्र था। वह 3 बहनों में इकलौता था और बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और पिता घर राजेंद्र यादव ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से पिता और पूरा परिवार सदमे में है।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)