BREAKING

Jaunpur News: खेतासराय पुलिस डग्गामार वाहनों पर मेहरबान, बाइक चालकों पर ढहा रही कहर

गुरैनी में गाड़ी खड़ाकर पान खाने लगा युवक तो पुलिस ने काट दिया चालान

पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत कर पुलिस के मनमाना करने का लगाया आरोप

राकेश शर्मा @ नया सवेरा 

खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय पुलिस अपने कार्यशैली को लेकर लगातार जिले में सुर्खियों में बनी हुई है जिससे क्षेत्र में जन आक्रोश देखने को मिल रहा है। अब पुलिसिया कार्यवाही का आलम यह है कि कस्बा के बाहर तिराहे पर बाइक साइड में खड़ा करके हेलमेट गाड़ी में लगाकर पान खाने के लिए दुकान पर गया। इतने में बाइक का चालान पुलिस 1000 रुपये काट दिया जिसमें हवाला दिया गया कि बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है जबकि काटे गए चालान में स्पष्ट दिख रहा है कि बाइक साइड में खड़ा और उस बाइक पर हेलमेट भी लगा हुआ है।

पीड़ित अरिंदम तिवारी पुत्र अनिरुद्ध तिवारी निवासी मानी कला ने उक्त आरोप लगाते हुए बताया कि बुधवार शाम लगभग 6:30 बजे बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान वह गुरैनी मदरसे के पास अपनी बाइक खड़ी कर पाने खाने के लिए दुकान पर गया। जब वे लौटा तो देखा कि बाइक का चालान कट चुका है। पीड़ित का कहना है कि बाइक पूरी तरह से साइड में खड़ी थी। न ट्रैफिक बाधित हो रहा था और न ही किसी नियम का उल्लंघन किया गया था। इसके बावजूद चालान जारी कर दिया गया।

अरिंदम ने इस मामले की शिकायत ऑनलाइन ट्रैफिक एप के माध्यम से दर्ज कराते हुये जांच की मांग किया। साथ ही कहा कि ऐसे मामलों में आम जनता को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है जिसकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए। ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर नाराज़गी जताई है और ट्रैफिक विभाग से उचित कार्रवाई की मांग किया है। क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पुलिस डग्गामार वाहनों को संरक्षण देकर सीधे-साधे लोगों को परेशान कर पीठ थपथपा रही है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अपहरण मामले में वांछित बाल अपचारी गिरफ्तार

वहीं खेतासराय चौराहे से दीदारगंज, खुटहन, शाहगंज, जौनपुर मार्ग भारी संख्या में डग्गामार वाहन पुलिसिया संरक्षण में चल रहे हैं। उन पर कार्यवाई कब होगी, लोगों में मन यह सवाल पनपन रहा है। इसके अलावा खेतासराय पुलिस बूथ के सामने ही ऑटो में सवारी बैठाने या नम्बर लगाने को लेकर आये दिन लड़ाई होती रहती है। फिर भी पुलिस चू तक नहीं करती, बल्कि ऐसे मामले में पुलिस के लिए लहलहाती फसल की तरह होती है, क्योंकि आपस मे झगड़े के बाद दोनों पुलिस के कामधेनु गाय साबित हो रही है। कुल मिलाकर पुलिस के इस कृत्य खाकी पर दाग और सरकार के मंशा पर पलीता लगा रहे है। यदि पुलिस ऐसा नहीं मानती तो खेतासराय व आस-पास के क्षेत्रों में बढ़ रहे डग्गामार गाड़ियों के खिलाफ कार्यवाई क्यों नहीं की जा रही है? इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें