Jaunpur News: पिकअप की टक्कर से ठेला चालक गम्भीर रूप से घायल
राजेश पाल @ नया सवेरा
धर्मापुर, जौनपुर। जौनपुर-केराकत हाईवे स्थित गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरैयां मोड़ के पास एक पिकअप चालक ने ठेला चालक को टक्कर मार दिया जिससे ठेला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदासपुर नेवादा निवासी राधेश्याम गुप्ता ठेले पर नमकीन, बिस्किट, मूंगफली बेचकर अपना रोजगार चलाते हैं। मंगलवार की शाम को मुफ्तीगंज बाजार में मेले का आयोजन था मेले से ठेले पर बिक्री करके वह रात में वापस घर लौट रहा था। जैसे ही जौनपुर-केराकत हाईवे स्थित गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरैयां मोड़ के पास पहुंचा तभी रात के लगभग 10:30 बजे विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात पिकअप ने ठेले पर टक्कर मार दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को मिली रफ्तार
ठेला चालक राधेश्याम गुप्ता (48) गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसका ठेले पर लदा सारा सामान सड़क पर नष्ट हो गया। राहगीरों ने 112 पर फोन करके घायल ठेला चालक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। घायल राधेश्याम का बाया पैर टूट गया है। वही सर में गंभीर चोट आई है।
