BREAKING

Mumbai News: मीरा भायंदर में पानी की गंभीर समस्या को लेकर एड रवि व्यास ने उठाई आवाज


नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। मीरा भायंदर शहर में दिन प्रतिदिन जलापूर्ति की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने महापालिका आयुक्त को पत्र लिखकर तत्काल इस गंभीर समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने की मांग की है। 

आयुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि शहर के लोग सड़कों पर गड्ढों और भ्रष्टाचार को कुछ सीमा तक सहन कर सकते हैं परंतु पानी के बिना उनके जीवन का निर्वाह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी-किसी इलाके में तो 60 से 70 घंटे तक पानी नहीं आता ऐसे में उस इलाके के लोग किस तरह जीवन निर्वाह कर सकते हैं? एड. व्यास ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पानी हमारे जीवन के लिए सबसे बड़ी मूलभूत आवश्यकता है। 

नागरिकों द्वारा प्राप्त शिकायत के अनुसार महानगरपालिका जलापूर्ति विभाग आए दिन शटडाउन अथवा दुरुस्ती का काम शुरू है, का मैसेज भेज कर पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रही है। 

परंतु इससे नागरिकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिले इसके लिए आयुक्त एमआईडीसी , एमटीईएम तथा एमबीएमसी जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक कर इस पानी की समस्या से लोगों को मुक्ति दिलाए। उन्होंने कहा कि समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय विधायक तथा संबंधित मंत्री का समावेश कर जल समस्या से निराकरण का प्रयास किया जाना चाहिए।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें