BREAKING

Mumbai News: सिनेमा, संस्कृति व पर्यटन का नया केंद्र बना मध्य प्रदेश

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। मुंबई के विलेपार्ले (पूर्व) स्थित फेयरमोंट होटल में 7–8 अक्टूबर 2025 को आयोजित फिक्की फ्रेम्स 2025 में मध्य प्रदेश आकर्षण का केंद्र बना रहा।देश-विदेश से आए फिल्मकारों, प्रोड्यूसर्स, कलाकारों और उद्योग विशेषज्ञों ने मध्य प्रदेश की समृद्ध विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और फिल्म पर्यटन संभावनाओं की सराहना की।

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सुश्री बिदिशा मुखर्जी ने पैनल चर्चा फ्रॉम हार्टलैंड टू इंटरनेशनल स्क्रीन्स, एमपी इन फोकस में कहा कि फिक्की फ्रेम्स जैसा वैश्विक मंच प्रदेश की सांस्कृतिक और सिनेमाई पहचान को विश्व पटल पर ले जाने का अवसर प्रदान करता है। 

उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण की अनुमति प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी है, जिससे देश-विदेश के प्रोडक्शन हाउसेज़ के लिए शूटिंग की योजना बनाना बेहद आसान हो गया है। इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान 23 से अधिक प्रोडक्शन हाउसेज़ ने मध्य प्रदेश में शूटिंग को लेकर रुचि दिखाई और राज्य की सहयोगी फिल्म नीति की प्रशंसा की।

पैनल चर्चा में वाणी त्रिपाठी टिक्कू, विजय कोशी (TVF), जितांक गुर्जर, हुमा कुरैशी और सनी हिन्दूजा जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल रहे। सत्र का संचालन वॉयस आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह ने किया। फिक्की फ्रेम्स, जो मीडिया और मनोरंजन उद्योग का अग्रणी वैश्विक सम्मेलन है, में अपनी दमदार उपस्थिति के साथ मध्य प्रदेश ने एक बार फिर साबित किया कि वह सिर्फ भारत का हृदय’ ही नहीं, बल्कि सिनेमा, संस्कृति और पर्यटन का धड़कता केंद्र भी है।

यह भी पढ़ें | Article: बालिकाओं में आज की सशक्त लड़की के साथ कल की कार्यकर्ता, उद्यमी, घर का मुखिया, संरक्षक, राजनीतिक नेता दोनों होने की क्षमता है

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें