Mumbai News: रामनवमी को बीएमसी कर्मचारियों ने लगाया मां जगदम्बा का जयकारा
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग कर्मचारी एक परिवार के रुप में मिलकर प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि में मां जगदम्बा की आराधना, पूजन व आरती करते हैं।इस वर्ष भी वरिष्ठ निरीक्षक सुनील मोरे के आवास पर मंगलवार दिनांक 30 सितंबर 2025 को भक्तों ने सायंकाल 6 बजे मां जगदम्बा का पूजन-अर्चन उपरांत जयकारा लगाया तथा प्रसाद ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें | Thane News: स्वानंद बाबा आश्रम में उत्साह पूर्वक मनाया गया नवरात्रौत्सव
बुधवार को दसमीं की पूर्व संध्या पर कर्मचारियों ने मां जगदम्बा एवं श्रीगणेश जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आरती किया।उक्त आयोजन में सनातनी भक्तों में कवि विनय शर्मा दीप,सुनील कर्पे,सुनील मोरे,अमित शिन्दे,किरण सोनावणे, रविन्द्र पाटील,नवीन चोपड़े,हीरा वसावे, भारती पेडणेकर, ऋषिकेश कदम,समन्वयक मनेष बनकर, समन्वयक अमोल कांबले,गीरिस गुंजीकर,समन्वयक श्याम खोबरागड़े, दुधम रघुनाथ आदि उपस्थित थे।