BREAKING

Jaunpur News: क्षेत्र पंचायत की बैठक में साढ़े 7 करोड़ का मनरेगा बजट हुआ पास

अन्य विकास कार्यों के लिये 1.55 करोड़ का बजट किया गया स्वीकृत

राजेश पाल @ नया सवेरा 

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक परिसर के शहीद हाल में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई जहां 7 करोड 61 लाख 43 हजार का मनरेगा बजट तथा अन्य विकास कार्यों के लिये 1 करोड़ 55 लााख का बजट सदस्यों की सहमति से पारित हुआ। सोमवार को ब्लॉक परिसर के शहीद हाल में ब्लॉक प्रमुख धर्मापुर विमलेश यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक की गई।

बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यों की चर्चा कर उनकी पुष्टि की गई तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन महत्वपूर्ण योजनाओं को एक-एक करके विस्तार से बताया गया जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सूर्य किरण, मुख्यमंत्री आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रीकरण, पीएम कुसुम, निशुल्क मिनीकीट जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ धर्मापुर कृष्ण मोहन यादव ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सही और पात्र लोगों तक जरूर पहुंचना चाहिए। जिस गांव में यदि सफाईकर्मी लापरवाही बरते वहां के बीडीसी सदस्य व ग्राम प्रधान लिखित सूचना दें, तत्काल कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में एबीएसए राजेश वैश्य, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र सिंह, एडीओ एजी अमरेन्द्र प्रताप सिंह, पीएचसी अधीक्षक डॉ इंद्रजीत यादव, ओम प्रकाश यादव, ग्राम प्रधान जयहिन्द यादव, नीरज यादव, समर बहादुर यादव सहित ब्लाक के सभी सचिव और कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन एडीओ आईएसबी राकेश रोशन ने किया।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें