Bareilly News: भगवान रामचंद्र का राज्याभिषेक धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाया
बरेली। चौधरी मोहल्ला बरेली में होने वाली 458 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक श्रीरामलीला के मंच पर भगवान श्री राम चंद्र का भव्य राज्याभिषेक समारोह धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ। जैसे ही श्रीरामचंद्र को सिंहासन पर विराजमान किया गया, वैसे ही सम्पूर्ण वातावरण “जय श्रीराम”, “सीता राम की जय” के उद्घोष से गूंज उठा। इसी के साथ रामलीला का विश्राम हुआ।
श्री रानी महालक्ष्मी बाई रामलीला समिति के रानी साहब के फाटक पर रामलीला मंच पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न सहित समस्त रामदरबार का जीवंत रूप देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे। कलाकारों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श शासन की झलक को इतने सुंदर भाव से प्रस्तुत किया कि उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर मंचन स्थल को रंग- बिरंगी रोशनियों, पुष्पों और धार्मिक झंडों से सजाया गया था।
राज्याभिषेक की पवित्र घड़ी में जब भगवान श्रीराम का तिलक किया गया तब पंडितों ने वेद-मंत्रों का उच्चारण किया और मंगल ध्वनियाँ चारों ओर गूंज उठीं। समूचे मंचन स्थल पर भक्तों ने पुष्प वर्षा करते हुए आरती उतारी और रामराज्य के आगमन की मंगलकामना की।
राज्याभिषेक की इस लीला के दौरान यह मंगलमयी चौपाई गाई गई
“राम सियासु बैठे सिंहासन। पूजे ब्रह्मादिक सुरासन॥
गुंजत बाजन मंगल धुनि बाजे। गावहि वेद पुरान समाजे॥”
इस दृश्य में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक को दर्शाते हुए कलाकारों ने बताया कि रामराज्य में सबका कल्याण होता है, कोई भी दुखी या असंतुष्ट नहीं रहता। लीला में यह भी दिखाया गया कि किस प्रकार अयोध्यावासी अपने प्रभु के पुनः आगमन से हर्षित होकर दीप प्रज्वलित करते हैं और नाच-गान करते हुए आनंद मनाते हैं।
यह भी पढ़ें | Entertainment News: ग्लैडरैग्स मेगामॉडल अचीवर वैशाली भाऊरज़ार को मिला महात्मा गांधी रत्न अवार्ड
रामलीला समिति के अध्यक्ष पंडित राम गोपाल मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला में विशेष रूप से मंच सज्जा, वेशभूषा और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया था जिससे हर दृश्य जीवंत प्रतीत होता है। समिति के महामंत्री शिव नारायण ने कहा कि “रामराज्य का संदेश समाज के लिए आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना त्रेता युग में था। यह लीला केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को नीति, न्याय और धर्म का मार्ग दिखाने का माध्यम है।”
श्री रानी महालक्ष्मी बाई रामलीला समिति के धीरेंद्र शुक्ला, हरीश शुक्ला, घनश्याम मिश्रा, प्रदीप बाजपेयी, नीरज शुक्ला, श्रेयांश बाजपेयी, बृजेश प्रताप सिंह, आदित्य शुक्ला, मीडिया प्रभारी शशिकांत गौतम, विनोद राजपूत, यश चौधरी, आकाश गंगवार, शिवम वर्मा, प्रतीक अरोड़ा आदि उपस्थित रहे। निर्भय सक्सेना
.jpg)
.jpg)

