BREAKING

Jaunpur News: किसी भी संगठन की जान उसके सदस्य होते हैं: संजय अस्थाना

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जौनपुर इकाई की बैठक सम्पन्न

सर्वसम्मत से आशीष पाण्डेय को चुना गया जिला महासचिव

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। किसी भी संघ या संगठन की जान उसके पदाधिकारी नहीं, बल्कि सदस्य होते हैं। कुछ लोग पद पर रहकर भी दायित्व के प्रति खरे नहीं उतरते। कुछ बिना पद के ही अपने कार्य एवं व्यवहार के बल पर संगठन में जगह बना लेते हैं। किसी पद पर होना, चुना जाना, चयनित होना उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना पद पर रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना। उपरोक्त बातें संजय अस्थाना जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जौनपुर इकाई ने स्थानीय पत्रकार संघ भवन में उपस्थित जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कही।

ज्ञात हो कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जौनपुर इकाई की एक पूर्व निर्धारित बैठक पत्रकार संघ भवन में बुधवार को हुई जहां उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए संरक्षक रामजी जायसवाल ने कहा कि चाहे घर हो या परिवार हर सदस्य का यह कर्तव्य है कि वह सभी का सम्मान करे। सबको इज्जत दे तभी एकजुटता एवं विकास संभव है। मंडल पदाधिकारी दयाशंकर निगम, संरक्षक डा. राम सिंगार शुक्ला, संरक्षक जय आनन्द, संरक्षक श्याम रतन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रो. आशा राम यादव, उपाध्यक्ष श्याम शंकर पाण्डेय ने भी उपस्थित पत्रकार साथियों को सम्बोधित किया। चार नए सदस्य आशीष पांडेय, सोनू उपाध्याय, शुभम सेठ, राम प्रकाश चौबे को सदन से परिचय कराया गया।

जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने बताया कि महासचिव का तीन पद है— महासचिव लक्ष्मी नारायण मौर्या, महासचिव विवेक श्रीवास्तव के अलावा एक महासचिव का पद रिक्त चल रहा है जिस पर एक सदस्य का चयन किया जाना है। उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल ने कहा कि इस पद के लिए सर्वथा योग्य आशीष पांडेय जी है जिसका पूरे सदन ने करतल ध्वनि से समर्थन किया। आशीष पांडेय को वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नियुक्त पत्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर सदर अध्यक्ष देवेंद्र खरे, जय प्रकाश तिवारी, अखिलेश श्रीवास्तव, असलम परवेज, संजय चौरसिया, कमलेश यादव, मनोज यादव,  तबरेज नियाजी, दानिश इकबाल, नवनीत सिंह, वेद विश्वकर्मा, आबिश इमाम, अली मेंहदी, विशाल सोनकर, गोरख सोनकर, रोहित चौबे, दीपक मिश्रा, शारिक खान, बख्तियार आलम, बुद्धि प्रकाश तिवारी, राहुल गुप्ता, पंकज सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संगठन मंत्री प्रशांत विक्रम सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सिद्दीकपुर कैम्पस में रोजगार मेला का आयोजन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें