BREAKING

Jaunpur News: गन्ना किसानों की मांग के दृष्टिगत गन्ना समिति सदस्यता एवं उपज बढ़ोत्तरी के लिये 10 अक्टूबर तक बढ़ायी गयी तिथि


पेराई सत्र 2025-26 में 10 अक्टूबर, 2025 तक बनाये गये नये समिति सदस्यों को गन्ना आपूर्ति की सुविधा होगी अनुमन्य

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुमार निराला द्वारा बताया गया कि प्रदेश की आयुक्त, गन्ना एवं चीनी द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय अधिकारियों एवं गन्ना किसानों की मांग के दृष्टिगत पेराई सत्र 2025-26 के लिए समिति सदस्यता 10 अक्टूबर, 2025 तक बढ़ा दी गई है, जो कृषक अभी तक समिति सदस्य नहीं बन पाये हैं, उन्हें वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 में गन्ना आपूर्ति का लाभ लेने हेतु 10 दिन का अतिरिक्त अवसर प्रदान किया गया है। पूर्व में पेराई सत्र 2025-26 हेतु जारी सट्टा नीति में गन्ना समिति सदस्यता एवं उपज बढ़ोत्तरी हेतु अन्तिम तिथि 30 सितम्बर, 2025 तक ही निर्धारित थी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिक्षक रहें आश्वस्त, नहीं होगा किसी के साथ अन्याय: सीमा द्विवेदी

इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ना आयुक्त, महोदया उ. प्र. द्वारा अपील किया गया है कि ऐसे कृषक जिन्होंने पहली बार गन्ने की खेती की है, समिति सदस्य बनकर गन्ना आपूर्ति का लाभ उठायें तथा राज्य सरकार द्वारा घोषित गन्ना मूल्य दर पर गन्ना आपूर्ति कर लाभ प्राप्त करें। गन्ना किसनों के अधिक से अधिक समिति के नये सदस्य बनने से गन्ने की उपलब्धता भी बढ़ेगी। जिन किसानों के पास गन्ने की उपज जिले के औसत उपज से अधिक है, वे कृषक उपज बढ़ोत्तरी हेतु अपना आवेदन 10 अक्टूबर, 2025 तक जमा कर सकेंगे तथा उन्हीं गन्ना कृषकों को उपज बढ़ोत्तरी की व्यवस्था का लाभ प्रदान किया जायेगा।

वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर में 29वां दीक्षान्त समारोह, 06 अक्टूबर को
विज्ञापन



जौनपुर, अब इंतजार हुआ खत्म हम लेकर आए हैं आपका अपना नया शोरूम | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | कचेहरी रोड, कलक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें