BREAKING

Jaunpur News: खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अजय विश्वकर्मा @ नया सवेरा 

सिद्दीकपुर, जौनपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस दौरान लखनऊ से आयोजित मुख्य कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखते हुये मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। इस दौरान विधायक एवं जिलाधिकारी ने महक, सोनी, अमन, अमरेंद्र, आशुतोष सहित अन्य को किट वितरित करते हुये सभी को बधाई दिया।

विधायक जी ने कहा कि खेल को प्रोत्साहन देने के लिए शासन द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। खेलकूद में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना होनी चाहिए। आप सभी नवयुवा खेल के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिले स्तर पर भी लोगों को जागरूक करने का काम करें तथा अन्य युवाओं को भी प्रेरित करें जिससे वे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक करें। टीम भावना के साथ कार्य करें, खेलेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश 2047 हेतु समर्थ पोर्टल पर अपने सुझाव अवश्य दें। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें