BREAKING

Jaunpur News: मदरसा रियाजुल उलूम में सैयद डे पर हुआ कार्यक्रम

विपिन मौर्य @ नया सवेरा 

मछलीशहर, जौनपुर। मदरसा रियाजुल उलूम में महान शिक्षाविद् और समाज सुधारक सर सैयद अहमद ख़ान की जयंती पर “सर सैयद डे” बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर हाजी इमरान उर्फ बकरीदू खान ने किया जिन्होंने श्री ख़ान के जीवन, शिक्षा के प्रति उनके योगदान और समाज सुधार के प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

साथ ही कहा कि सर सैयद का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है। शिक्षा ही हर व्यक्ति की उन्नति का आधार है। कार्यक्रम के दौरान मास्टर हाजी इमरान ने जरूरतमंद बच्चों को पेंसिल, पेन, रबर, कापी आदि वितरित किये जिससे उपस्थित लोगों ने उनकी सराहना किया। मदरसे के शिक्षकों और छात्रों ने भी सर सैयद अहमद ख़ान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। अंत में दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें