Jaunpur News: खेतासराय में हादसे को दावत देता खुला ट्रांसफार्मर

बिजली विभाग की घोर लापरवाही से बढ़ा खतरा 

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। बिजली विभाग की लापरवाही किसी अनहोनी का सबब बन सकती है। कस्बा के खुटहन मार्ग स्थित पुरानी बाजार रोड मोड़ पर लगा ट्रांसफार्मर लोगों की जान के लिए खतरा बन चुका है। यह ट्रांसफार्मर खुले में बिना किसी सुरक्षा घेरे और चेतावनी संकेत के आम राहगीरों के बीच खतरनाक रूप से स्थापित है। यहाँ से रोज़ाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। सवारियां बैठाई जाती हैं और छोटे बच्चे भी इसी मार्ग से स्कूल जाते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर न सुरक्षा कवच लगाया गया है और न ही खतरे का कोई बोर्ड या चेतावनी संकेत। कई बिजली के तार खुले पड़े हैं जिन पर मामूली छू जाने से भी बड़ा हादसा हो सकता है। बारिश के मौसम में यह खतरा और बढ़ जाता है, क्योंकि पानी के सम्पर्क में आने पर बिजली का करंट फैलने की आशंका बनी रहती है।

हाल ही में जौनपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से 3 लोगों की जान जाने की घटना के बाद भी विभाग ने सबक नहीं लिया है। खेतासराय में भी वही स्थिति दिखाई दे रही है। ट्रांसफार्मर के पास मिट्टी का ढेर, खुले तार और अव्यवस्थित वायरिंग इस बात का प्रमाण हैं कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भूमि विवाद में हुई मारपीट में 4 घायल

स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने कई बार इस संबंध में शिकायतें कीं लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो गया तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। पास स्थित दुकानदारों का कहना है कि रोज़ाना यहां लोगों की भीड़ रहती है। ट्रांसफार्मर के बिल्कुल पास से राहगीर और वाहन गुजरते हैं। किसी दिन कोई तार टूट गया या करंट फैल गया तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती है।

क्षेत्रीय लोगों ने मांग किया कि प्रशासन और बिजली विभाग तत्काल इस ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा कवच लगवायें, चेतावनी बोर्ड लगायें और वायरिंग को व्यवस्थित करें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। स्थानीय नागरिकों का सवाल क्या विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह लापरवाही किसी की जान लेने का कारण बन सकती है।

इस सम्बन्ध में विभाग के जे.ई. विनोद प्रजापति से सम्पर्क करने की कई बार कोशिश की गयी लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। ऐसे में सवाल है कि सरकार लगातार अधिकारियों को चेतावनी दे रही है कि हर हाल में अधिकारी फ़ोन उठायें और समस्या का समाधान करें लेकिन इसी धज्जियां उड़ाने में लगे हुये हैं। वहीं जब एसडीओ खेतासराय सौरभ मिश्रा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि शीघ्र ही हम उसे दिखवा लेते हैं।


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें