BREAKING

Jaunpur News: लायंस क्लब शाहगंज खुशबू ने करायी पीस पोस्टर प्रतियोगिता

बच्चों ने दिया एकता का संदेश, 100 नन्हे कलाकारों ने उकेरी प्रतिभा

विजेताओं को मिला सम्मान, शिक्षिकाओं ने निभायी अहम भूमिका

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। लायन्स क्लब शाहगंज खुशबू के तत्वावधान में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “Together As One” रही जिसके माध्यम से बच्चों ने रंगों के जरिए एकता, सहयोग और शांति का सुंदर संदेश दिया। 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 100 प्रतिभागियों ने अपनी कल्पना शक्ति और कला-कौशल से पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में आपसी सद्भाव, सहयोग और मानवीय एकता के भाव को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाइडिंग लायन एवं जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरि विशिष्ट अतिथि एकता नीलम उपस्थित थीं। अध्यक्षता खुशबू जायसवाल एवं संचालन एवं आभार सचिव रानी अग्रहरि ने व्यक्त किया। संयोजक रीमा सोनी रहीं। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वहीं अन्य बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।


यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रन्नो विद्यालय के बच्चों ने मनायी इको फ्रेंडली दीवाली

कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। बच्चों के उत्साह और रंगीन कल्पनाओं ने वातावरण को जीवंत बना दिया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में न सिर्फ रचनात्मकता जगाती हैं, बल्कि समाज में शांति और एकता का उज्ज्वल संदेश भी फैलाती हैं। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

GRAND GOLD AND DIAMOND EXHIBITION | 17TH, 18TH, 19TH, 20TH OCT 2025 | ये दिवाली खुशियों वाली | अब कुछ ही दिन शेष | पूर्वाचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना फोठी भगेलू राम रामजी सेठ | हर खरीदारी पर पाए निश्चित उपहार | कोतवाली चौराहा पर पार्किंग की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608,7355037762, 8317077790 | कचहरी रोड, कलेक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर, यूपी 9838545608, 7355037762, 8317077790 | T&C Apply*
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें