BREAKING

Jaunpur News: रात भर देवी भजनों की गूंज, खेतासराय में जागरण ने बांधा समां

राकेश शर्मा @ नया सवेरा 

खेतासराय, जौनपुर। शारदीय नवरात्र पर कस्बा के प्राचीन दुर्गा मन्दिर व गोला बाजार रामलीला मैदान में भव्य देवी जागरण हुआ जहाँ देर रात से लेकर भोर तक श्रद्धालु माँ के भजनों और कीर्तन में डूबे रहे। देवी माँ के जयकारों से पूरा कस्बा भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा।

कस्बे प्राचीन दुर्गा मन्दिर परिसर में राविंश गुप्ता विक्की व गोला बाजार के रामलीला मैदान में रविन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में भव्य जागरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान गायक पवन, छोटू मोदनवाल, गायिका कुसुमलता देवी माँ की महिमा का वर्णन करते हुए मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं प्राचीन दुर्गा मन्दिर में आयोजित जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इस दौरान गायिका ज्योति सिंह बुलबुल, गायक राजीव तिवारी, गुलाब राही ने रात भर जागरण में गोता लगवाते रहे। श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा की झांकी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रात भर भक्तजन भक्ति-सागर में गोते लगाते रहे और माँ की महिमा का गुणगान करते रहे। जागरण में महिलाओं और बच्चों की भी बड़ी संख्या में सहभागिता रही। भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे। कस्बे के मुख्य बाजार से लेकर गलियों तक आकर्षक सजावट और रोशनी की गई थी।

इस अवसर नितेश जायसवाल, प्रभात प्रजापति, सन्तोष प्रजापति, शशि सोनी, रतन सोनी, रिंकू गुप्ता, नीरज गुप्ता, सन्दीप गुप्ता, अमित जायसवाल, राकेश सोनी, रवि बरनवाल, विशाल गुप्ता, प्रदीप सेठ, दिलीप सेठ, नितिन गुप्ता, अशोक यादव, सनी गुप्ता, धर्मचन्द गुप्ता, डॉ. गजेन्द्र पाण्डेय, बृजनाथ जायसवाल, संजय विश्वकर्मा, शुभम जायसवाल, विशाल सोनकर, दुर्गेश बरनवाल समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें