BREAKING

Jaunpur News: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पहुंची डीएम दरबार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। ग्रामसभा की भीटा, तालाब खाते की भूमि से अवैध निर्माण/अतिक्रमण हटवाये जाने को लेकर जिलाधिकारी से लिखित रूप से शिकायत की गयी। शिकायत के अनुसार ग्राम कमालपुर देहाती, परगना मुंगरा, तहसील मछलीशहर की ग्रामसभा की तालाब की जमीन पर हकीम पुत्र हामीम, नूर मुहम्मद पुत्र पीर मुहम्मद सहित उदयराज पासी पुत्र रामनाथ निवासी कमालपुर  द्वारा दबंगई के बल पर अवैध निर्माण/अतिक्रमण कर लिया गया है।

ग्रामवासियों द्वारा मना किये जाने पर अतिक्रमणकर्ता मारपीट करने पर आमादा रहते हैं जिससे व्यापक रोष है। ग्रामसभा की बेशकीमती आराजी प्रयागराज से मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है। उक्त अतिक्रमण के चलते ग्रामसभा की सरकारी सम्पत्ति की क्षति हो रही है जबकि शासन—प्रशासन व न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि ग्रामसभा की भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण न हो। ऐसी दशा में उपरोक्त भूमि से अतिक्रमणकर्ताओं को हटाना अति आवश्यक है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति ने चेयरमैन प्रतिनिधि को सौंपा पत्रक

शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त परिप्रेक्ष्य में पूर्व में कई पटल पर प्रार्थना पत्र दिया गया था परन्तु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। उक्त प्रकरण की शिकायत उपजिलाधिकारी मछलीशहर को 4 जुलाई 2015 एवं 24 नवम्बर 2015 को दिया गया था जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश का भी उल्लंघन किया गया। इसके बाद समाधान दिवस मछलीशहर एवं थाना मुंगराबादशाहपुर को सूचना देने के पश्चात भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई। उक्त प्रकरण के परिप्रेक्ष्य में उक्त अतिक्रमणकर्ताओं के अवैध निर्माण/अतिक्रमण को ध्वस्त कराते हुये ग्रामसभा की भूमि को सुरक्षित किये जाने के अलावा ग्राम समाज और तालाब की भूमि को खाली कराने का आदेश होना चाहिये। शिकायत करने वाले बनवारी लाल पुत्र राम हरख निवासी कमालपुर देहाती थाना मुंगराबादशाहपुर हैं।


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  JAUNPUR-UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 91516 66733
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें