BREAKING

Jaunpur News: भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह का गर्मजोशी के साथ केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

  • बृजेश सिंह व राजबहादुर सिंह ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
  • दिनभर शुभचिंतकों, मित्रों एवं कार्यकर्ताओं ने फोन से देते रहे बधाई

jaunpur-news-bjp-district-president-dr-ajay-singhs-birthday-celebrated-warmth-cutting-cake

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मछलीशहर के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह का जन्मदिन गर्मजोशी के साथ धूमधाम से मनाया गया। इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार को कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों एवं मित्रों ने उन्हें फोन करके एवं उनसे मिलकर बधाई देने में मशगूल दिखे। भाजपा जिला कार्यालय पर तेज डायग्नोस्टिक सेंटर एवं एसआरएस हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर के प्रबंधक निदेशक बृजेश सिंह माधोपट्टी, एसआरएस हॉस्पिटल के प्रबंधक राजबहादुर सिंह, रोहित सिंह रूपल ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही केक भी काटकर उनके जन्मदिन का जश्न गर्मजोशी के साथ कार्यालय पर मनाया गया। राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह ने भी मछलीशहर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह को केक खिलाकर जन्मदिन के जश्न में शामिल रहे।

jaunpur-news-bjp-district-president-dr-ajay-singhs-birthday-celebrated-warmth-cutting-cake

उधर, इससे पूर्व जलालपुर में स्व. मथुरा सिंह सभागार में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से जन्मदिन मनाया। इसके अलावा उनका काफिला शाहगंज चला गया वहां भी कार्यकर्ताओं, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। बताते चलें कि वह टीडीपीजी कॉलेज में प्रोफेसर पद पर कार्यरत रहने के दौरान भी पार्टी के प्रति समर्पित हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के अनुशासित, ईमानदारी, कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं। उनका मानना है कि कोई भी कार्य ईमानदारी, निष्ठा एवं लगाव के साथ करने से सफलता अवश्य मिलती है। बताते चलें कि जब उन्हें पार्टी ने मछलीशहर भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए चयनित किया तो क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के बीच से यह आवाज उभरकर सामने आयी कि पार्टी ने सही कार्यकर्ता के हाथों में जिलाध्यक्ष की बागडोर सौंपी है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान, हमारे लिए सर्वोपरि है, पद तो आज है कल नहीं रहेगा लेकिन क्षेत्र एवं समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बरकरार रखने की कोशिश करनी चाहिए।

jaunpur-news-bjp-district-president-dr-ajay-singhs-birthday-celebrated-warmth-cutting-cake

इस मौके पर सौरभ मौर्या, प्रदीप प्रधान पासी, डॉ. आरडी चौहान, हरिओम गुप्ता, अभिषेक सिंह, संजय सिंह, अनीश रहमानी, स्कन्द पटेल, रणविजय सिंह, सुशील निषाद, धीरेंद्र सिंह, किशन, हरिराम पटेल, सौरभ सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता जन्मदिन के जश्न में शामिल रहे। 

jaunpur-news-bjp-district-president-dr-ajay-singhs-birthday-celebrated-warmth-cutting-cake


jaunpur-news-bjp-district-president-dr-ajay-singhs-birthday-celebrated-warmth-cutting-cake




jaunpur-news-bjp-district-president-dr-ajay-singhs-birthday-celebrated-warmth-cutting-cake


jaunpur-news-bjp-district-president-dr-ajay-singhs-birthday-celebrated-warmth-cutting-cake

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बरसठी खाद्यान्न घोटाला: 22 लाख की हेरा-फेरी में ईओडब्ल्यू ने तीन कोटेदारों को दबोचा 

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpurविज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें