BREAKING

Jaunpur News: श्रीराम का विलाप देख दर्शकों की आंखें हुईं नम

Jaunpur News: श्रीराम का विलाप देख दर्शकों की आंखें हुईं नम

अन्तिम दिन माधोपट्टी के ऐतिहासिक रामलीला में उमड़ी भीड़

बीके सिंह @ नया सवेरा 

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के माधोपट्टी गांव में अन्तिम दिन श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध, कुंभकरण वध का भावपूर्ण मंचन किया गया। अंतिम दिन की रामलीला का शुभारंभ सभासद आकाश सिंह सहित गांव के बुजुर्ग लोगों ने फीता काटकर व राम—सीता की आरती उतारकर किया। रामलीला के मंचन के अंतिम दिन लक्ष्मण शक्ति के दृश्य में मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बाण लगने पर रामादल में खलबली मच जाती है। रामसेना शोक में डूब जाते हैं। प्रभु श्रीराम ने हनुमान को सुषेन वैध द्वारा बताये गये द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी बूटी लाने को कहते हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रेलवे के जेई पद पर चयनित किये गये अनूप

राम का विलाप देख दर्शकों के आंखों से आंसू छलक गये एवं लोग भाव-विभोर हो गये। हनुमान के संजीवनी बूटी लेकर लौटते ही रामादल में खुशी की लहर छा गयी। फिर सुषेण वैद्य के उपचार के बाद लक्ष्मण को होश आ जाता है और रामा दरबार में खुशी की लहर दौड़ जाती है। लोग श्रीराम का जयकारा लगाने लगते हैं जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। राम की भूमिका गौरव, लक्ष्मण सोनल सिंह, हनुमान सर्वेश सिंह, सीता अनुराग सिंह मेघनाथ सचिन सिंह, कुंभकरण चंदन सिंह, विभीषण श्याम प्रकाश सिंह, रावण की भूमिका रमाशंकर सिंह ने किया। रामलीला का संचालन शिक्षक वीरेंद्र सिंह व राहुल सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राम सागर सिंह, व्यवस्थापक रमाशंकर सिंह, अशोक सिंह, प्रबंधक इस्रावती देवी, नितिन सिंह, अभिषेक सिंह, रिक्की सिंह, लालू सिंह, प्रवीण सिंह, करुणेश सिंह, आशुतोष, अभिलाष, कृष्ण कुमार, भानु प्रताप सिंह, शिक्षक सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, मुकेश सिंह, राहुल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें