Jaunpur News: मिशन शक्ति कार्यक्रम में कन्या पूजन का हुआ आयोजन
नोनीहाल बच्चियों का किया गया पूजन अर्चन
सुजानगंज,जौनपुर। विकासखंड परिसर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कन्या पूजन तथा शारदीय नवरात्रि की महानवमी के अवसर पर नौनिहाल बच्चीयो को माला, चुंदरी,फल एवं फ़साद तथा टिफिन बॉक्स के साथ रूपये बिदाई के तौर पर देकर पूजन अर्चन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने कहा नोनीहाल बच्चियां देवी का रूप होती है सरकार की मंशा भी है नारी मिशन शक्ति के रुप में कार्यक्रमों का आयोजन हो जहां पर मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन की चर्चा की जाए जिससे महिला वर्ग को कहीं भी किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आने वाली समस्याओं से खुद को बचाते हुए और महिलाओं की भी रक्षा करें इसलिए सरकार की यह मनसा है।
क्षेत्र में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करे। जिससे महिलाओं में प्रबुद्धता एवं गौरवशाली होने साथ आत्मनिर्भरता पैदा हो। खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा सुजानगंज तथा खंड विकास अधिकारी सूर्यकांत पांडे ने सरकार की इस पहल की सराहना की। तथा बताया कि कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था ब्लॉक परिषद द्वारा की गई थी और सभी कर्मचारियों ने इसे सफल बनाने में तत्परता से सहयोग किया। इस अवसर पर एडियो पंचायत उमेश चंद्र द्विवेदी, एडियो ए जी करमचंद मौर्य, बी ओ पीआरडी धीरज गुप्ता, सचिव रामपाल सिंह, सचिव सौरव सिंह, सचिव मुकेश पांडे, बाबुलनाथ तिवारी, मनोज द्विवेदी, सुधीर त्रिपाठी, प्रधान विकास सिंह, प्रधान मधु संजय सिंह के साथ ब्लॉक कर्मचारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।



,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)