Jaunpur News: एमिनेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में अग्निशमन विभाग ने किया मॉक ड्रिल
बच्चों ने सीखे आग से बचाव के तरीके
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रायपुर में स्थित एमिनेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में अग्निशमन विभाग के अधिकारी एवं फोर्स द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपायों और त्वरित बचाव की जानकारी देना था। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों तथा स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन दल के अधिकारी सब इंस्पेक्टर अनिल यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि यदि किसी भवन या मकान में आग लग जाय और चारों ओर धुआं फैल जाय तो घबराने के बजाय नीचे झुककर या रेंगकर बाहर निकलना चाहिए, क्योंकि नीचे की सतह पर ताज़ी हवा रहती है। इससे सांस लेने में आसानी होती है। साथ ही उन्होंने यह भी प्रदर्शन कर दिखाया कि अगर किसी व्यक्ति के कपड़ों में आग लग जाय तो उसे कैसे बुझाया जाय।
अधिकारियों ने आग बुझाने के विभिन्न उपकरणों, जैसे फायर एक्सटिंग्विशर और पाइप की मदद से आग पर नियंत्रण पाने की विधि भी समझाई। यह भी बताया कि दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस की सहायता से शीघ्र अस्पताल पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है।
दीपावली पर आयोजित यह मॉक ड्रिल विद्यार्थियों के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक अनुभव रहा जहां छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया और आग से बचाव के उपायों को व्यावहारिक रूप से सीखा। विद्यालय प्रशासन ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों एवं फोर्स का धन्यवाद प्रकट किया जिन्होंने बच्चों को जीवन रक्षक जानकारी प्रदान किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण घोटाला के खिलाफ सत्याग्रह आन्दोलन 1529वें दिन भी जारी
इस अवसर पर फायर बिग्रेड से हेड कांस्टेबल रामेश्वर सिंह, कांस्टेबल रोहित यादव, आशीष जोशी, संजीत सिंह, विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक विरेन्द्र गुप्ता, राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक सुनील यादव, शुभम श्रीवास्तव, गीता पटेल, माधुरी सिंह, सर जस्टिन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
