Jaunpur News: एमिनेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में अग्निशमन विभाग ने किया मॉक ड्रिल

बच्चों ने सीखे आग से बचाव के तरीके

नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रायपुर में स्थित एमिनेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में अग्निशमन विभाग के अधिकारी एवं फोर्स द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपायों और त्वरित बचाव की जानकारी देना था। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों तथा स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन दल के अधिकारी सब इंस्पेक्टर अनिल यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि यदि किसी भवन या मकान में आग लग जाय और चारों ओर धुआं फैल जाय तो घबराने के बजाय नीचे झुककर या रेंगकर बाहर निकलना चाहिए, क्योंकि नीचे की सतह पर ताज़ी हवा रहती है। इससे सांस लेने में आसानी होती है। साथ ही उन्होंने यह भी प्रदर्शन कर दिखाया कि अगर किसी व्यक्ति के कपड़ों में आग लग जाय तो उसे कैसे बुझाया जाय।

अधिकारियों ने आग बुझाने के विभिन्न उपकरणों, जैसे फायर एक्सटिंग्विशर और पाइप की मदद से आग पर नियंत्रण पाने की विधि भी समझाई। यह भी बताया कि दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस की सहायता से शीघ्र अस्पताल पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है।

दीपावली पर आयोजित यह मॉक ड्रिल विद्यार्थियों के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक अनुभव रहा जहां छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया और आग से बचाव के उपायों को व्यावहारिक रूप से सीखा। विद्यालय प्रशासन ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों एवं फोर्स का धन्यवाद प्रकट किया जिन्होंने बच्चों को जीवन रक्षक जानकारी प्रदान किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण घोटाला के खिलाफ सत्याग्रह आन्दोलन 1529वें दिन भी जारी

इस अवसर पर फायर बिग्रेड से हेड कांस्टेबल रामेश्वर सिंह, कांस्टेबल रोहित यादव, आशीष जोशी, संजीत सिंह, विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक विरेन्द्र गुप्ता, राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक सुनील यादव, शुभम श्रीवास्तव, गीता पटेल, माधुरी सिंह, सर जस्टिन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  JAUNPUR-UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 91516 66733
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें