Jaunpur News: महिला शिक्षामित्र ने लगाया सहकर्मी पर अभद्रता का आरोप
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के अन्तर्गत जंगीपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्र रानी श्रीवास्तव ने अपने सहकर्मी शिक्षामित्र व खंड शिक्षा मित्र पर अभद्रता, गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: साल भर भी नही हुआ, जलजीवन मिशन टंकी की बाउण्ड्री गिरकर हुई धाराशाही
शिक्षामित्र का आरोप है कि बुधवार को तबीयत खराब होने की वजह से वह विद्यालय तीस मिनट देरी से पहुंची। उसी दौरान ही खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह भी आकस्मिक निरीक्षण करने विद्यालय पहुँचे थे। इस दौरान सहकर्मी शिक्षा मित्र सत्य प्रकाश द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी के सामने ही महिला शिक्षामित्र से गाली गलौज व अभद्रता की गई। आरोप है कि सत्य प्रकाश को बीईओ का संरक्षण प्राप्त है। वे खुद भी विद्यालय कई-कई दिनों तक नहीं आते हैं। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल से भी संपर्क नहीं हो सका।
![]() |
| विज्ञापन |

