Jaunpur News: धान के खेत में दस फुट का अजगर देख किसान भयभीत
सर्प मित्र नरेंद्र यादव ने पकड़ा अजगर
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। पिलकिछा गांव के दौलतपुर मजरे के गौड़ बस्ती में धान के फसल की कटाई करते समय खेत में दस फुट का अजगर देख किसान गोरखनाथ उपाध्याय भयभीत हो गये। शोरगुल करने पर खेतों में काम करने वाले तमाम किसान जुट गए। अजगर को धान की फसलों के बीच सरकता देख उन्हें भय सताने लगा कि वह गुम होकर कहां और किसके खेत में पहुंच जाये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के महिला प्रधान के पति व सर्प मित्र नरेंद्र यादव को दी। वे मौके पर पहुंच अजगर को पकड़ एक बोरी में भरकर उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिए। अजगर पकड़े जाने से किसानों ने राहत की सांस लिया। सर्प मित्र नरेंद्र ने क्षेत्र से अब तक सैकड़ों सर्प पकड़ उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं। उनका कहना है कि सर्प मानव से बहुत डरते हैं। उन्हें कभी मारना नहीं चाहिए।
