BREAKING

Jaunpur News: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार

बिपुल सिंह @ नया सवेरा 

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर ओवरब्रिज के पास से पुलिस ने मादक पदार्थ एमडीएमए की तस्करी करने वाले 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। बदलापुर क्षेत्राधिकारी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि बदलापुर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) बाराबंकी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुखबिर खास की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 1 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए, 5 एंड्रायड मोबाइल फोन और दो मोटर साइकिलों के साथ चार अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 2 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 8 बजे मिरशादपुर ओवरब्रिज सर्विस लेन के पास से की गई है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमन सिंह, कौस्तुभ मणि दुबे, रितेश यादव और अभिषेक सिंह उर्फ प्रीतम सिंह के रूप में हुई है जो जौनपुर और गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना बदलापुर में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में बदलापुर थाना प्रभारी शेष कुमार शुक्ला और उनकी टीम इसके अलावा एएनटीएफ बाराबंकी की टीम शामिल रही। अभियान में हे.का. राममिलन सिंह, का. अशोक यादव, का. अभिषेक, म.का. पूजा वर्मा, उ.नि. कुलदीप शर्मा, उ.नि. पुरुषोत्तम विश्वकर्मा सहित कई अधिकारी शामिल रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

जौनपुर, अब इंतजार हुआ खत्म हम लेकर आए हैं आपका अपना नया शोरूम | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | कचेहरी रोड, कलक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें