Jaunpur News: बरसठी में नशा गिरोह का भंडाफोड़, एक करोड़ की ड्रग्स बरामद
घर मे लैब बनाकर तैयार होता था घातक ड्रग्स, पिता और दो बेटे गिरफ्तार
एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाई में बरसठी पुलिस की बड़ी सफलता
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार को नशे के कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरप्रांतीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। बरसठी पुलिस, एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पिता और दो बेटों सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की एमडीएमए (मेथिलीनडाइआक्सीमेथैम्फेटामाइन) और इसे तैयार करने की सामग्री के साथ ₹1 लाख 10 हजार नकद तथा एक चारपहिया वाहन बरामद करने का दावा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर खास की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए तस्करों की पहचान संतोष तिवारी, अभीत तिवारी और अंकित तिवारी, निवासी ग्राम पाली थाना बरसठी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से एमडीएमए जैसे घातक ड्रग की केमिकल प्रोसेसिंग कर उसकी अवैध सप्लाई विभिन्न जिलों और महानगरों तक करता था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मेहरावा के मसानी माई के धाम पर छठ पूजा पर उमड़ा जनसैलाब
छापेमारी के दौरान टीम को मौके से 300 ग्राम तैयार एमडीएमए, 1 किलो लोवा पाउडर, 1.5 किलो कास्टिक सोडा, 6 किलो ब्लैक पेपर, 500 ग्राम रैपर पाउडर, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और स्विफ्ट डिजायर कार (UP50 BW 9880) मिली है। मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्त अभीत तिवारी पूर्व में हरियाणा में एमडीएमए तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि वह प्रतापगढ़ के दो लोगों के साथ मिलकर यह बड़े स्तर पर नेटवर्क चलाता था। दोनों साथी अभी भी हरियाणा जेल में बंद है। जेल से छूटने के बाद अभीत तिवारी लगभग एक माह से अपने घर में अवैध ड्रग लैब सेटअप करने की तैयारी में था।
एसपी ने बताया कि इसके चाचा संदीप तिवारी, जो केमिकल इंजीनियर हैं, इसी धंधे का तकनीकी हिस्सा संभालता था जो मुंबई की जेल में बंद है, जिसने न केवल रासायनिक सामग्री उपलब्ध कराई, बल्कि सभी को इस नशे के केमिकल बनाने की ट्रेनिंग भी दी थी। पुलिस को संदेह है कि गिरोह की कड़ियां अन्य राज्यों से भी जुड़ी हैं, जिनकी जांच की जा रही है।एसपी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद नशीली सामग्री की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने बरसठी पुलिस व एसओजी टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए ₹10,000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। वहीं, गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में दबिशें तेज कर रही है।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
