Jaunpur News: त्रिलोचन बाजार में सड़क की हालत हुई खस्ता, बड़ी दुर्घटनाओं को दे रही दावत
बड़ी दुर्घटना के होने के बाद ही प्रशासन की खुलती हैं आंखें
बाजारवासियों में भारी आक्रोश, कहा— आखिर जिम्मेदार कौन?
अतुल राय @ नया सवेरा
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत त्रिलोचन महादेव में बारिश की वजह से मकरा चौराहे से रामरूप सर्वोदय इंटर कॉलेज नहर से लेकर बाजार की अंतिम छोर तक रोड पर घुटनों तक पानी हो जाता है। इसी रोड पर बस छोटी कारें दौड़ती हैं। इसी रास्ते पर स्कूली बच्चे साइकिल या पैदल जाते हैं। गाड़ियों की टायरों से बच्चों का ड्रेस काफी किताब भी कर खराब हो जाता है। पानी में डुबा हुआ सड़क अधूरी नाला दिखाई नहीं पड़ती। कई लोग गाड़ियों से बचने के लिए नाले में गिर भी जाते हैं। इस तरह की स्थिति हो गई है।
बताते चलें कि सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य से स्थानीय जनता व बाजारवासी नाला के बारे में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं बाजारवासियों का कहना है कि सरकार विकास कार्यों का दम्भ भरती है। बीजेपी सरकार तमाम कार्यक्रम कर रही है। रोड बहुत सुंदर है। आज यही सुंदरता नाले की वजह से देखने को मिल रही है। यहां पर एक प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर भी है जहां लोग दूर-दूर से दर्शन पूजन करने आते हैं। सरकार का ध्यान धार्मिक स्थल होने के बावजूद फिर भी अनदेखी करते हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नहजुल बलागा धार्मिक, नैतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान करता है: मौलाना
राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण गाड़ियों की भीड़ लगी रहती है। कब बड़ा हादसा हो जायेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसकी बावजूद भी शासन—प्रशासन दोनों आंखें मूदकर सो रहा है। जनता इस समस्या से निजात पाने के लिए लगातार पत्र-पत्रको के माध्यम से जिम्मेदार लोगों को सूचित कर रही है लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब देखते हैं कि अब इस पर कितनी कार्रवाई होती है या आने वाला समय ही बताएगा।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुराग वर्मा, विनय वर्मा, राकेश सरोज, पप्पू यादव, मनोज प्रजापति, आशीष यादव, सचिन सेठ, धाकड़ यादव, उदय प्रताप सिंह, जीतू सिंह, शिवशंकर सिंह, शिवचन्द्र यादव, सुभाष यादव, विजय यादव, राजेश यादव, डॉ रमेश यादव, डॉ. विजय सरोज सहित बाजारवासी उपस्थित रहे।
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

