Jaunpur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मनाया गया शताब्दी वर्ष

विरेन्द्र यादव @ नया सवेरा 

सरायख्वाजा, जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी) के खलीलपुर मण्डल का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शताब्दी वर्ष पूरे होने पर विजयादशमी पर्व के 101 वर्ष में प्रवेश पर पथ संचलन और प्रार्थना गीतों से माहौल में देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण के संकल्प से पूरा क्षेत्र उत्साहित हो, नई उमंग और ऊर्जा से सरोबार हुआ।

जानकारी के अनुसार संघ संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार ने आज से 100 वर्ष पूर्व भारत के लिए सुदृढ और सुरक्षित समाज का जो सपना देखा था, उसकी यात्रा निरंतर अपने पथ पर बढ़कर आज वट वृक्ष के रूप में दृष्टिगत है। प्रांत प्रचारक काशी प्रांत रमेश ने संघ के इतिहास पर विशेष ध्यान आकृष्ट कर उसकी एतिहासिक यात्रा पर विचार व्यक्त किया। संघ एक ऐसी पाठशाला है जिसमें प्रवेश कर व्यक्ति स्वयं का विकास और राष्ट्र निर्माण के सृजन से सिंचित देश और समाज के लिए अपना योगदान सुनिश्चित कर सुयोग्य बनता है, उसका धर्म भारत माता के लिए सदैव तत्पर बना रहता है। इतनी ऊंची संकल्पना लेकर संघ विकास रथ पर आरूढ है जिस पर हम सभी संघ के समर्पित कार्यकर्ता शामिल है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कुलदेवता के जन्मोत्सव पर जायसवाल समाज निकालेगा भव्य शोभायात्रा

इस मौके पर संघ के सैकडों समर्पित कार्यकर्ता एवं पूर्ण अनुशासन में उत्साहित होकर शामिल हुये जिन्हें देखने के लिए क्षेत्र की जनता भी उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव जी ने किया। इस अवसर पर सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश, जिला कार्यवाह राजनीश जी, खण्ड प्रचारक रवि कुमार, खण्ड संघचालक सर्वेश जी, खण्ड कार्यवाह अखिलेश जी, मुनई राम, सुरेन्द्र जी, आशुतोष जी, राकेश जी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें