Jaunpur News: पति सास ससुर सहित दस के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। मेंढ़ा गांव में नव विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ित करने के मामले में विवाहिता के आरोप पर पुलिस ने पति,सास, ससुर सहित दस आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रतापगढ़ जिले के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के बिंदागंज गांव निवासी नंदलाल सोनी की पुत्री सीमा सोनी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसका विवाह गत पहली मार्च को खुटहन के मेंढ़ा गांव निवासी अनिल सोनी के पुत्र गोरखनाथ के साथ हुई थी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खानापट्टी में रामकथा का भव्य समापन: अंतिम दिन के प्रसंगों ने बांधा भक्तों का मन
जिसमें मेरे पिता के द्वारा अपनी हैसियत के अनुरूप दान स्वरूप नकदी व गृहस्थी का सामान दिया गया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसे मायके से एक लाख नकदी मंगाने के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा। इसको लेकर गत 12 जून को उसे पति गोरखनाथ, ससुर अनिल,सास कमला,जेठ अरविंद और रविन्द्र, देवर रोहित और मोहित, जेठ की पुत्री चांदनी और वंदना तथा देवरानी नैना उसे मारपीट कर घर से निकाल दिए। घटना के बाद वह किसी तरह से मायके पहुंच पिता के साथ रहकर गुजारा कर रही है। सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)