Jaunpur News: प्रत्येक दशा में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में पूरा करें अधूरे कार्य : शर्मा
शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण : एके शर्मा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश, प्रभारी मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक पुलिस लाइन में हुई। प्रभारी मंत्री के द्वारा बैठक में जनपद के विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा विस्तार से करते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में मनिहा पावर हाउस को अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक अवशेष कार्य पूर्ण करते हुए क्रियाशील किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी एक बकायेदार विद्युत उपभोक्ता की वजह से पूरे मोहल्ले की बिजली नहीं काटी जानी चाहिए, इस तरह की शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
प्रभारी मंत्री के द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निचले स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों चाहे वह विद्युत विभाग हो या अन्य विभाग, उसका त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्रभारी मंत्री के द्वारा जनपद में ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, जर्जर तार, स्मार्ट मीटर, बिजली आपूर्ति, त्रुटि रहित बिलिंग की समस्याओं में सुधार करने सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़ें | Article: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधार- भारत की स्थायी सदस्यता व वीटो शक्ति-विभाजन,समर्थन और बाधाएँ-सटीक विश्लेषण
इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ.प्र. गिरीश चन्द्र यादव, सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, मड़ियाहूं डा. आर. के. पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या और जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अजय सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड मंडल प्रथम रमेश चंद्र, द्वितीय रामदास सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

