Jaunpur News: ट्रेलर की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोढ़ैला बाजार के समीप सिंह ढाबा के सामने सोमवार शाम ट्रेलर के जोरदार टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विवाहिता को मारपीट कर मायके के नजदीक चकरोड पर लाकर छोड़ा
वाराणसी जनपद के चोलापुर थानाक्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी कमलेश चौहान (28) अपनी बाइक से किसी काम से चंदवक बाजार जा रहे थे। मोढ़ेला बाजार के समीप सिंह ढाबा के सामने आजमगढ़ की तरफ से आ रही ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के कई टुकड़े हो गए और कमलेश गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी पहुंचाया। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया था । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
