Bhayandar News: नीला सोंस द्वारा उद्यानों के समस्याओं की जानकारी के बाद जागा मनपा प्रशासन
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर के विकास और नागरिक समस्याओं को लेकर लगातार सराहनीय काम कर रही भाजपा नगरसेविका नीला सोंस द्वारा प्रभाग क्रमांक 18 के सभी गार्डनों के निरीक्षण के दौरान नागरिकों को हो रही असुविधाओं की जानकारी मनपा प्रशासन को दी गई।
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गार्डन में बांधकाम रिपेयरिंग और ओपन जिम मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है।अगले सप्ताह वॉकिंग ट्रैक की सफाई और ब्लीचिंग की जायेगी। पानी के प्याऊ का रखरखाव (मेंटेनेंस) भी बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने मनपा प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें | Article: त्यौहारों की तैयारी और डिलीवरी एसोसिएट्स की भलाई: अमेज़न इंडिया में नौसेना के पूर्व सैनिक सुदीप्तो रॉय का सफर
Tags:
Bhayandar


