Bareilly News: अवैध निर्माणों के विरूद्व बीडीए ने बारातघर, जिम, शोरूम पर की सीलिंग की कार्यवाही
नगर निगम द्वारा किला क्षेत्र के कटघर में अतिक्रमण पर गरजे बुलडोजर
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा बरेली में जुम्मे की नमाज के बाद हुए उपद्रव के बाद से अवैध निर्माणों के विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही का क्रम जारी है इसमें अब बारात घर, जिम, गैराज एवं शोरूम को सील किया गया। नगर निगम द्वारा भी किला क्षेत्र के कटघर में 72 स्थानों पर अतिक्रमण हटाने को अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा खूब चला । बरेली विकास प्राधिकरण ने सपा पार्षद कय्यूम खॉ उर्फ मुन्ना द्वारा थाना प्रेमनगर मोहल्ला कोहाड़ापीर पुल के नीचे लगभग 40 वर्गमीटर में व्यवसायिक शोरूम का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
वाजिद बेग द्वारा थाना इज्जतनगर मोहल्ला फरीदापुर चौधरी में लगभग 1200 वर्गमीटर में बारात घर का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध भी प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गयी। नाजिर खॉ द्वारा वीर सावरकर नगर 100 फिटा रोड पर लगभग 300 वर्गमीटर में गैराज का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध भी प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: पशु रोग निदान और नियंत्रण में नई प्रगति पर ओडिशा के पशु चिकित्सको दिया गया प्रशिक्षण
जाकिर प्रधान द्वारा थाना कैन्ट ग्राम मोहनपुर ठिरिया में लगभग 300 वर्गमीटर में टीन शेड डालकर जिम का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध भी प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गयी। इरफान द्वारा थाना कैन्ट ग्राम मोहनपुर ठिरिया में लगभग 500 वर्गमीटर में वर्कशाप का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध भी प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गयी। उ प्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत प्राधिकरण के अवर अभियन्तागण संदीप कुमार, अजीत साहनी, सीताराम, सुरेन्द्र द्विवेदी एवं सहायक अभियन्तागण धर्मवीर सिंह, गजेन्द्र कुमार शर्मा, विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार सिंह एवं प्रवर्तन टीम की उपस्थिति में निम्नलिखित अवैध निर्माणों के विरूद्व सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
नगर निगम, बरेली के नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के आदेश के क्रम में किला क्रॉसिंग से कटघर सामुदायिक शौचालय तक अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाया गया। नगर निगम के इस अभियान के अंतर्गत सड़क के दोनों किनारे स्थित लगभग 72 दुकानों के आगे बढ़ाया गया अतिक्रमण को हटाया गया।इस दौरान मौके पर मौजूद प्रभारी प्रवर्तन दल, राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह, अतिक्रमण टीम साथ में सहयोग एवं सुरक्षा करते हुए प्रवर्तन दल कमांडो उपस्थित रहे।
![]() |
| विज्ञापन |
.jpg)
.jpg)

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)