BREAKING

Jaunpur News: मेहनत से इतनी ऊंचाई हासिल करो कि लोग बयां करें सफलता की कहानी: ललित उपाध्याय

17 वीं बास्केटबाल होम टूर्नामेंट

प्रदेश सरकार का खेल को नौकरी से जोड़ना सराहनीय प्रयास: पाणिनी सिंह

बालिका वर्ग में  डिस्ट्रिक बास्केटबाल व टीडी कालेजमें होगी फाइनल की जंग 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। 17वीं बास्केटबाल होम टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि  ओलंपिक मेडलिस्ट व अर्जुना अवार्डी राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने किया।खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। कहा कि मेहनत से इतनी ऊंचाई हासिल करें कि सफलता की कहानी तुम्हें खुद न बतानी पड़े, बल्कि लोग ही तुम्हारी कामयाबी के चर्चे करें और उसे दूसरों को बताएं।

उमानाथ सिंह स्टेडियम पर आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने खेल कैरियर के संघर्ष व सफलता की कहानी साझा किया।बताया कि सरकार प्रतिभाओं को निखारने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। आप लोग लक्ष्य हासिल करने के लिए मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन पाणिनी सिंह ने कहा खेल बच्चों के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। 


यह मनोरंजन का मात्र साधन नहीं हैं, बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास के विभिन्न पहलुओं में योगदान करता है। खेलों के माध्यम से बच्चों में टीम भावना, आत्म-नियंत्रण, और नेतृत्व कौशल जैसे गुण विकसित होते हैं। उन्होंने जनपद की प्रतिभाओं को निखारने और खेल के प्रति युवाओं, बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जौनपुर बास्केटबाल एसोसिएशन के प्रयास की सराहना की।

अतिथियों का स्वागत जिला बास्केट बाल संघ के सचिव लाल बहादुर पाल, वरिष्ठ खिलाड़ी वीरभद्र सिंह, जितेंद्र सिंह एडवोकेट, तेज बहादुर सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थ सिंह बाबी आदि वरिष्ठ खिलाड़ियों ने किया।कार्यक्रम का संचालन डा. राजेश सिंह व आगंतुकों का आभार अभिषेक सिंह रिक्की व अनिकेत सिंह बाबू ने किया। इस मौके पर केएनआई के प्राचार्य डा. आलोक सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, डा. वेद प्रकाश सिंह, हेमंत तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल ने चौकियां इकाई का किया गठन

  चार दिवसीय प्रतियोगिता के पहले व दूसरे दिन जूनियर, सीनियर व सुपर सीनियर टीमों के 20 मैच खेले गए। रोमांचक मुकाबले में बालिका वर्ग में डिस्ट्रिक बास्केटबाल एसोसिएशन ने मोहम्मद हसन को 40-30, जूनियर बालक वर्ग में टीडी कालेज ने सनबीम स्कूल को 52-30, जौनपुर डिस्ट्रिक बास्केटबाल एसोसिएशन ने मोहम्मद हसन को 60-43 अंक से पराजित किया। वहीं सीनियर वर्ग में आशीर्वाद हास्पिटल ने कमला हास्पिटल को 80-69, सुपरसीनियर में आयुधीन ग्रुप ने एसआरएस को पराजित किया। रेफरी की भूमिका राकेश सिंह , रहमतुल्ला, अभिनव सिंह, शिवांस सिंह आदि ने निभाई। स्कोरर शिव अवतारगुप्त, प्रियंका सिंह व आदित्य सिंह रहे।

GRAND GOLD AND DIAMOND EXHIBITION | 17TH, 18TH, 19TH, 20TH OCT 2025 | ये दिवाली खुशियों वाली | अब कुछ ही दिन शेष | पूर्वाचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना फोठी भगेलू राम रामजी सेठ | हर खरीदारी पर पाए निश्चित उपहार | कोतवाली चौराहा पर पार्किंग की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608,7355037762, 8317077790 | कचहरी रोड, कलेक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर, यूपी 9838545608, 7355037762, 8317077790 | T&C Apply*
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें