Azamgarh News: जनजागरुकता से साइबर अपराधों की रोकथाम में प्राप्त होगा सहयोग : आस्था जायसवाल
सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, सेहदा में हुआ जनजागरुकता कार्यक्रम
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, सेहदा में जनजागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 1090 (महिला शक्ति हेल्पलाइन) आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह विद्यार्थी को हाईकोर्ट से जमानत
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी साइबर श्रीमती आस्था जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं में डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और साइबर अपराधों की रोकथाम में सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्रम में साइबर सेल प्रभारी सागर कुमार रंगू, मु.आ. ओ.पी. जायसवाल, उ.नि. प्रमोद मद्धेशिया, का. प्रमोद यादव एवं म.का. सुमन पासवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने साइबर अपराध से संबंधित प्रतीकात्मक चिन्ह बनाकर अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

