Jaunpur News: दिव्यांग छात्र को ट्राइसाइकिल भेंट दी गई
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास स्थित संजीवनी अल्पाहार रेस्टोरेंट ने अपनी पहली वर्षगांठ हर्षोल्लास एवं सामाजिक सरोकार के साथ मनाई। व्यवस्थापक डॉ. आर.के. गुप्ता ने मानवीय पहल करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय, भड़हेरी के कक्षा 8 के दिव्यांग छात्र दिव्यांश मिश्रा को ट्राइसाइकिल एवं सहयोग राशि भेंट कर जीवनपथ पर अग्रसर होने हेतु शुभकामना दी गई। इस अवसर पर छात्र के माता-पिता संदीप मिश्रा एवं रागिनी मिश्रा, साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक हसरत हुसैन ने डॉ. गुप्ता की इस सामाजिक संवेदनशीलता की भूरि-भूरि सराहना की।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मतदाता सूची सत्यापन एवं पुनरीक्षण कार्य से हर पात्र व्यक्ति बन जाएंगे मतदाता : राकेश मौर्य
मुख्य अतिथि इंजीनियर आरबी गुप्ता ने कहा कि डॉ. आरके गुप्ता ने न केवल चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर समाज की सेवा की है, बल्कि अब संजीवनी अल्पाहार के माध्यम से भी लोगों को जलालपुर जैसे अर्धविकसित क्षेत्र में शहरीलुक में शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई पहल की है। उनकी यह सोच प्रेरणादायी है और यह रेस्टोरेंट एक वर्ष में ही सफलता की ऊँचाइयों को छू चुका है। इस अवसर पर ओमेगा सीनियर सेकंडरी स्कूल के चेयरमैन व पीपीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट के भूमिपूजन के समय जब डाक्टर साहब ने बताया कि इस रेस्टोरेंट की स्थापना केवल लाभ की दृष्टि से नहीं बल्कि क्षेत्र में अच्छे रेस्टोरेंट की कमी को दूर करने का प्रयास है। बिना लाभ या अल्पलाभ के भी कार्य करने का यही प्रयास हर्षित हेल्थ केयर एवं संजीवनी अल्पाहार को विशिष्टता प्रदान करता है।