Jaunpur News: एक माह में तीसरी बार जला ट्रांसफार्मर
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। बजरडीहां गांव के निषाद बस्ती में लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर एक माह पूर्व धूधू कर जल गया।माह के भीतर तीन बार नया ट्रान्सफार्मर लगाया गया। लेकिन लगते ही जल गया। एक माह से बस्ती के उपभोक्ता अंधेरे में जीने को विवश हैं।
गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि गत माह 2 अगस्त को बस्ती में लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक जल गया। जिसकी आनलाइन व आफलाइन शिकायत के बाद एक सप्ताह में दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया। जो लगते ही जल गया। इसके बाद दो और ट्रांसफार्मर लगाए गए। लोड अधिक होने के कारण वह भी जल गये। ग्रामीण ट्रांसफार्मर की क्षमता बृद्धि की मांग कर रहे हैं। लेकिन विभाग के द्वारा फिर से नया ट्रांसफार्मर नहीं लगवाया गया। विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते ग्रामीण अंधेरे में जीने को विवश हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
![]() |
विज्ञापन |