Jaunpur News: तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा ने जौनपुर में सहायक विकास अधिकारियों को उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन- इस योजना के तहत फल, सब्जियां, मसाले, और फूलों की खेती के साथ-साथ मौन पालन, मशरूम उत्पादन, पॉली हाउस, और मल्चिंग जैसी तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की गई।
पर ड्रॉप मोर क्रॉप- इस योजना में ड्रिप इरीगेशन, मिनी स्प्रिंकलर, और पोर्टेबल स्प्रिंकलर के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इन सिंचाई प्रणालियों पर 65% से 90% तक का अनुदान उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना- जिला उद्यान अधिकारी ने बेरोजगारों के लिए विभिन्न खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों जैसे डेयरी, मसाला, बेकरी, मशरूम, आटा चक्की, ऑयल मिल, पापड़, अचार, चटनी, मुरब्बा, और पेठा के बारे में बताया। इस योजना में लागत का 35% या अधिकतम ₹10 लाख तक का अनुदान दिया जाता है।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों को इन सरकारी योजनाओं और तकनीकों से परिचित कराना था ताकि वे इन्हें जमीनी स्तर पर किसानों और उद्यमियों तक सफलतापूर्वक पहुँचा सकें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: निर्माणाधीन सेतु का डीएम ने किया निरीक्षण
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |