Jaunpur News: लायंस क्लब जौनपुर ’गोमती’ का 36वाँ अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

Jaunpur News 36th installation ceremony of Lions Club Jaunpur 'Gomti' concluded

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News: लायंस क्लब जौनपुर "गोमती" का 36वां अधिष्ठापन समारोह शहर के प्रतिष्ठित मैरिज लान में सम्पन्न हुआ । समारोह का उदघाटन पूर्व मंडलाध्यक्ष जे एन श्रीवास्तव नें किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलाध्यक्ष अर्पण धर दुबे,अधिष्ठापन अधिकारी प्रथम उउपमंडलाध्यक्ष उदय चंदानी,दीक्षारोहण अधिकारी द्वितीय उपमंडलाध्यक्ष उमेश कक्कड़ और मुख्य वक्ता के तौर पर GAT एरिया लीडर डॉ क्षितिज शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडलाध्यक्ष निधि कुमार उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मेल्विन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। ध्वज वंदना क्लब की प्रथम महिला डा रश्मि मौर्या तथा स्वागत गान डा रश्मि मौर्या व प्रज्ञा मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर,अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में सत्र 2024-25 के सचिव नवीन मिश्रा द्वारा सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

Jaunpur News: लायंस क्लब जौनपुर ’गोमती’ का 36वाँ अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा राजेश मौर्या ने शपथ ग्रहण के उपरान्त लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अपने सत्र में होने वाले सेवा कार्य और स्थाई परियोजना के बारे में लोगों को जानकारी दी। खुशबू गुप्ता ने सचिव पद की शपथ लेते हुए इस सत्र में लायंस क्लब जौनपुर ‘गोमती' को एक नई बुलंदियों पर ले जाने की बात की।नूपुर सिंह  ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ लेते हुए तन,मन,धन से क्लब के प्रति समर्पित होने की बात की। मुख्य अतिथि व अन्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की।अधिष्ठापन समारोह में उपस्थित जनपद जौनपुर के सभी लायंस क्लब के चार्टर अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष को संस्थाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 20 वर्षों की परम्परा को मो. इश्तियाक ने रखा बरकरार

कार्यक्रम में चीफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर  मनीष गुप्ता , रीजन चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता,कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार साहू, चार्टर अध्यक्ष डा जी सी सिंह, संजीव गुप्ता,जागेश्वर केसरवानी,गोपाल कृष्ण हरलालका,डा सुलोचना सिंह, सुधा मौर्य,डॉ सरला गुप्ता,गौरव श्रीवास्तव, धीरज गुप्ता,वीरेंद्र सिंह,संतोष साहू, ऋषि देव साहू,अरविंद बैंकर,देवेश गुप्ता, अनिल पांडे,दिनेश जायसवाल,सुनील जायसवाल,चंदन साहू, सुधीर साहू, मनोज जायसवाल,सीमा गुप्ता, शशिलता अग्रहरि, धनंजय पाठक,अनुराग सिंह,गणेश गुप्ता, राजेश साहू,संजय साहू, अरुणा पाण्डे, अरुणा गुप्ता, निशा साहू,  डा राजेश सिंह व लायंस क्लब जौनपुर ‘गोमती' के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा अन्य सभी प्रतिष्ठित सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति नें कार्यक्रम में नई ऊर्जा का संचार किया। 

Jaunpur News: लायंस क्लब जौनपुर ’गोमती’ का 36वाँ अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

लायंस क्लब ‘गोमती’ के सेवा भाव और समर्पण से प्रभावित होकर 10 नये सदस्यों डा संजय केसरवानी, डा विपिन सिंह,सुनील गुप्ता,धर्मेंद्र जायसवाल,ओमित साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, मुकेश मौर्य, अनिल गुप्ता, निम्मित रावत, विपिन गुप्ता ने भी लायंस क्लब जौनपुर "गोमती"की सदस्यता ग्रहण की। दीक्षा रोहन अधिकारी उमेश कक्कड़ द्वारा सभी नए सदस्यों को दीक्षा दिलाई गई। स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष अशोक गुप्ता तथा संचालन नूपुर सिंह द्वारा किया गया। धन्यवाद व आभार कार्यक्रम संयोजक/ उपाध्यक्ष हसनैन कमर "दीपू" द्वारा ज्ञापित किया गया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें