Jaunpur News: चोरों का बढ़ा आतंक, रात में दो घरों को बनाया निशाना
आभूषण सहित लाखों नगदी किया पार
पीड़ित ने पुलिस से लिखित सूचना देकर लगाई गुहार
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामधनी पाल पुत्र कड़ेदीन पाल निवासी गहरपारा सुजानगंज के घर में सोमवार की मध्य रात चोरों ने घर का 13 ताला तोड़कर घर के अंदर घुस कर लाखो रुपए नगद और लगभग 10 लाख का आभूषण उठा ले गए। सुबह जागने पर परिजनों को जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि 30 नवम्बर को घर में लड़की की शादी पड़ी हुईं हैं। शादी की तैयारी चल रही थी। भीषण चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उसी रात में चोरों ने नेवादा गांव निवासी महेंद्र गौतम पुत्र गिरिजा शंकर के घर को निशाना बनाते हुए 3 लाख के आभूषण 2 लाख नगद और अन्य सामान उठा ले गए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक बंडल तार के साथ दो गिरफ्तार
पीड़ित परिवार ने बताया कि चोर सीढ़ी के सहारे छत से उतरकर घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर सब कीमती सामान उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पीड़ित परिवार के लिखित तहरीर पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। एक दिन एक ही रात में दो अलग-अलग गांवों के दो परिवारों में इस भीषण चोरी से ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। बताते चलें कि दहेंव, बारा आदि गांवों में बीते में माह हुई लाखों की चोरी का आज तक खुलासा नहीं हो सका है।