Jaunpur News: सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में प्राचार्य द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर के छात्र/ छात्राओं ने गुरु शिष्य सम्बन्ध पर विशेष श्रद्धा प्रकट किया और अनेकानेक व्याख्यान, काव्य पाठ किया। शिवांग सिंह छात्र ने गुरु की महत्ता पर स्वरचित कविता का प्रभावशाली वाचन किया। छात्र सिद्धार्थ तिवारी ने पर्यावरण पर व्याख्यान दिया और बताया कि सामाजिक वातावरण में शिक्षकों का महत्व अद्वितीय है। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। जिसमें रजनी, काजल, अनामिका, राजलक्ष्मी, रिया आदि छात्राओं ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना किया।
डा. बृजेश मिश्रा, ओम् प्रकाश दुबे, प्रोफेसर वीके पांडे, प्रोफेसर डी के पटेल, डा. कर्मचंद यादव, डा. रोहित सिंह, राजुल सिंह, राघवेंद्र सिंह, डा. रेखा मिश्रा, डा. किरन यादव, डा. शशिकला सिंह, डा. रागिनी सिंह, डा. शशिबाला सिंह, डा. अपर्णा सिंह, डा. नीतू सिंह, डा. अर्चना सिंह, तमन्ना नाज, डा. इन्द्रजीत सिंह, डा. अखंड प्रताप सिंह, डा. विनय दुर्गेश, डा. सुनील मिश्रा, डा. संतोष सिंह, डा. पवन सिंह, डा. कुलदीप श्रीवास्तव, डा. जोरावर सिंह, डा. अंसारी, डा. राकेश प्रताप सिंह, डा. महेन्द्र प्रताप सिंह, डा. हरिकेश सिंह, डा. रितेश सिंह, डा. आलोक सिंह, डा. रवि सिंह, डा. अखिलेश सिंह, डा. अतुल तिवारी, डा. गौरवेन्द्र सिंह, डा. प्रसून, डा. सुधाकर, डा. अमित शाहू, डा. प्रदीप सोनकर, स्मृति सिंह, प्रियंका मौर्या, डा. अशेष उपाध्याय, डा. सुजीत सिंह, डा. उमेश सिंह, डा. अभिषेक गौरव आदि ने अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह ने किया।
छात्र /छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्राचार्य ने पुरस्कृत किया। शिवांग सिंह, सिद्धार्थ तिवारी, रजनी, अनामिका, काजल, खुशी, आंचल, शिवानी, सूरज आदि अनेक छात्र छात्राओं ने सहभागिता की और पुरस्कृत हुए। दो ही सत्ता इस पृथ्वी पर, एक लघु एक गुरु है। लघु को गुरूता से भर देता वो ही सत्ता गुरु है। जैसे पद्यों का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम का संचालन डा. पूनम श्रीवास्तव ने किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीजी एवं एडीजी ने कृषि विज्ञान केन्द्र का किया निरीक्षण