Sultanpur News: शिक्षक समाज का वह नींव है, जिस पर राष्ट्र का भविष्य खड़ा होता है : बीपी त्रिपाठी

Sultanpur News Teacher is the foundation of the society on which the future of the nation stands BP Tripathi

नया सवेरा नेटवर्क

सुल्तानपुर। विकास खंड करौंदीकला क्षेत्र ग्राम बीबीपुर तिवारी में स्थित नारायण ज्ञान धाम परिसर में डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान करते हुए  नारायण ज्ञान धाम के संस्थापक एवं सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक, उ.प्र. बी .पी.त्रिपाठी ने   आये सभी शिक्षकों को सम्मान करने के बाद कहा कि डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक दार्शनिक विद्वान शिक्षक थे। सम्पूर्ण जगत में शिक्षा के पथ प्रदर्शक के रुप में जाने जाते हैं। उनका जन्म दिन पर शिक्षक दिवस मनाकर देश के सभी क्षिक्षकों को सम्मान और उनके कर्तव्यों का बोध कराने का माध्यम है। 

शिक्षक समाज की वह नींव है,जिन पर राष्ट्र का भविष्य खड़ा होता है । वे केवल  पुस्तक का ज्ञान ही नहीं देते वल्कि मूल्य ,संस्कार और जीवन जीने की दिशा दिखाते हैं।  जिस तरीके से कुम्हार मिट्टी को आकार देता है।उसी प्रकार शिक्षक छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण करते हैं। शिक्षकों का सम्मान देकर हम सभी राष्ट्र के प्रगति में सशक्त साधन बनायेंगे। उपरोक्त बातें पूर्व आई.जी.,बी. पी . त्रिपाठी ने शिक्षकों को सम्मान  करते हुए कही। मुख्य अतिथि संत तुलसीदास दास पी. जी .कालेज कादीपुर  संस्कृत विभागाध्यक्ष सेवा निवृत्त  शिक्षक डा.सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने   शिक्षक राष्ट्र निर्माता के  विषयों पर  प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र के सुरक्षित भविष्य में ज्ञान से लेकर संसार को समझने तक की यात्रा में शिक्षक का नेतृत्व योगदान होता है। 

यह भी पढ़ें | जानिए ज्योतिष गुरु पंडित अतुल शास्त्री से आज का राशिफल 

शिक्षक युवा पीढ़ी को सम्मान से जीवन जीना सिखाता है।  इसके पूर्व मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा का  माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।अध्यक्षता सेवानिवृत्त विद्वान शिक्षक उदयभान सिंह ने किया । संचालन  डा.हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।सम्मानित शिक्षकों ने भविष्य की पीढ़ियों के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका विषयों पर  प्रकाश डालते हुए रामपाल मिश्र,रामलाल गुप्ता , प्रह्लाद तिवारी, राणा प्रताप सिंह,प्रदीप दूवे ,ठाकुर प्रसाद तिवारी,बेदभूषण तिवारी, सुरेन्द्र मिश्र,दुर्गेश सिंह , शारदा प्रसाद तिवारी,मोहन सिंह ,शेहरेआलम, पूनम सिंह,अमर बहादुर ,विजय बहादुर,उपेन्द्र तिवारी , आशाराम आदि शिक्षकों ने सम्बोधित किया।  शिक्षक दिवस पर  दिए गये विषयों पर आधारित व्याख्यान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को अमाया त्रिपाठी, अंकिता पाल, कृति तिवारी, ऋतिका, अंजनी, सुधांशु, श्रेया तिवारी के हाथों पुरस्कृत किया गया। शिक्षक रामनारायण सिंह, शिक्षक ब्रजभूषण तिवारी ने प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। चन्द्रभूषण तिवारी एवं बाल्मीक तिवारी के नेतृत्व में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।मौके पर हौसिला तिवारी, जयनाथ सिंह,राम केवल उपाध्याय,राम प्रज्वलित तिवारी, हरीराम आदि मौजूद रहे।


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें