Jaunpur News: सहपाठियों की मारपीट से दहशत में छात्र, स्कूल जाना बंद

पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

चेतन सिंह @ नया सवेरा 

बरसठी,जौनपुर। थाना क्षेत्र के मगरमू गांव निवासी अधिवक्ता विमल शुक्ल और उनके पुत्र पर सहपाठियों व उनके साथियों द्वारा दबंगई और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बरसठी थाने में लिखित तहरीर देकर बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पीड़ित अधिवक्ता विमल शुक्ल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका पुत्र रौनक शुक्ला टी.वी. सिंह इंटर कॉलेज निगोह में पढ़ाई करता है। बीते दिनों चार–पांच सहपाठी उसे रास्ते में रोककर मारपीट करने और धमकाने लगे थे। बुधवार की शाम रौनक गांव के समीप निगोह स्थित एक तेरहवीं कार्यक्रम में गया, जहां आरोपितों ने मारपीट की योजना बनाई। इसकी भनक लगते ही पिता विमल शुक्ल मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराते हुए पुत्र को सुरक्षित घर भेज दिया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: परीक्षा देने जा जा रहा 2 अभ्यर्थी ट्रक के धक्के से घायल

तहरीर के अनुसार, इसके बाद जब विमल शुक्ल उलाहना देने आरोपियों के घर पहुंचे तो आरोप है कि गोलू सरोज पुत्र जीतू सरोज निवासी चतुर्भुजपुर अपने पांच–सात साथियों संग उन पर टूट पड़ा और मारपीट कर घायल कर दिया। हमले में विमल शुक्ल की आंख, कंधे और सिर पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद से छात्र रौनक भय के कारण विद्यालय जाना छोड़ दिया है। पीड़ित ने पुलिस से बेटे की सुरक्षा और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बरसठी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गोलू सरोज पुत्र जीतू सरोज समेत पांच से सात अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 115(2) व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें