Jaunpur News: सहपाठियों की मारपीट से दहशत में छात्र, स्कूल जाना बंद
पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
चेतन सिंह @ नया सवेरा
बरसठी,जौनपुर। थाना क्षेत्र के मगरमू गांव निवासी अधिवक्ता विमल शुक्ल और उनके पुत्र पर सहपाठियों व उनके साथियों द्वारा दबंगई और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बरसठी थाने में लिखित तहरीर देकर बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ित अधिवक्ता विमल शुक्ल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका पुत्र रौनक शुक्ला टी.वी. सिंह इंटर कॉलेज निगोह में पढ़ाई करता है। बीते दिनों चार–पांच सहपाठी उसे रास्ते में रोककर मारपीट करने और धमकाने लगे थे। बुधवार की शाम रौनक गांव के समीप निगोह स्थित एक तेरहवीं कार्यक्रम में गया, जहां आरोपितों ने मारपीट की योजना बनाई। इसकी भनक लगते ही पिता विमल शुक्ल मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराते हुए पुत्र को सुरक्षित घर भेज दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: परीक्षा देने जा जा रहा 2 अभ्यर्थी ट्रक के धक्के से घायल
तहरीर के अनुसार, इसके बाद जब विमल शुक्ल उलाहना देने आरोपियों के घर पहुंचे तो आरोप है कि गोलू सरोज पुत्र जीतू सरोज निवासी चतुर्भुजपुर अपने पांच–सात साथियों संग उन पर टूट पड़ा और मारपीट कर घायल कर दिया। हमले में विमल शुक्ल की आंख, कंधे और सिर पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद से छात्र रौनक भय के कारण विद्यालय जाना छोड़ दिया है। पीड़ित ने पुलिस से बेटे की सुरक्षा और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बरसठी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गोलू सरोज पुत्र जीतू सरोज समेत पांच से सात अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 115(2) व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |